गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी शीर्ष संगठन के आह्वान पर जिले के समस्त 34 मंडलों में बुधवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा मठ,मंदिर, महंथ,पुजारी,साधू एवं संत जनो के सम्मान का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया।
जखनियां ।जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सम्मान एवं पूजा सामग्री लेकर सिद्धपीठ हथियाराम मठ,जखनियां पहुंचे जहाँ उन्होंने बुढ़िया माई का दर्शन पूजन कर सिद्ध पीठ के महंथ परम पूज्य महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज का श्रद्धा से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, संयोजक सोशल मीडिया कार्तिक गुप्ता, अजीत सिंह,जगदीश सिंह,संतोष सिंह ने भी महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
मरदह मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह ने गायत्री शक्ति पीठ मरदह के पीठाधीश्वर रमेश यादव तथा बिजौरा के शिवमंदिर पर पुजारी निरंजन कुशवाहा का सम्मान तथा मंदिरों में पूजा अर्चना किया।इस अवसर पर श्रीकांत सिंह,अरूण पाल,दुर्गविजय सिंह तथा प्रांसू सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
बिरनो पार्टी के वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा तथा मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर व राजेश चौहान ने पार्टी के निर्देश पर अफजलपुर,भैरोपुर के मंदिरों पर पूजा अर्चना कर वहाँ के पुजारियों को सम्मानित किया ।इसके बाद अबिसहन के सिद्ध पीठ श्रीनाथ मठ पहुंच कर महंथ रामाधार दास जी को अंगवस्त्र प्रदान कर, माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया।इस अवसर पर रमेश सिंह,पंकज राय,जितेन्द्र सिंह,खिच्चड़ सिंह ,बहादुर राजभर आदि साथ रहे।
शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मंडल मनिहारी प्रथम के शादियाबाद के श्री श्री भूमिधरिया स्वामी मंदिर पर गुरु बजरंंगीदास महाराज जवाहिर बाबा जी को अंग वस्त्र व मीठा खिलाकर व दान दक्षिणा देकर उनका सम्मान किया गया। जिसमे मुख्य रूप से खरभू सिंह चौहान हंसराज राजभर,
पुर्व मण्डल अध्यक्ष ओमकार सिंह, जितेन्द्र पाल, राजकुमार विन्द शक्ति केन्द्र संयोजक विनोद चौबे, बुथ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, संगम मोदनवाल,बब्लू पटवा, अमित कश्यप, गौरव सिंह, मण्डल मीडिया प्रभारी राकेश सिंह कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …