याद किए गए सिध्देश्वर बाबू

गाजीपुरः समाजवादी चिंतक और नेता रहे सिध्देश्वर प्रसाद सिंह की 42वीं पुण्यतिथि मंगलवार को सिध्देश्वर प्रसाद प्रज्ञा संस्थान के सभागार में मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीपीआई के जिला सचिव अमेरिका सिंह यादव ने स्व.सिंह को सिध्दांतनिष्ठ,ईमानदार, सादगीपूर्ण एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत बताया।वरिष्ठ कवि दिनेश चंद्र शर्मा ने एक मुक्तक “जिंदगी को गमगीन शाम तुम मत बनने दो,जिंदगी भोर है सुबह की तरफ ढलने दो ” के माध्यम से श्रध्दांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दूबे ने सिध्देश्वर बाबू के सिध्दांत एवं व्यक्तित्व को प्रेरक बताया। साथ ही उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।वरिष्ठ पत्रकार सूर्य कुमार सिंह ने संस्मरणों के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किया ।साथ ही बृजेंद्र राय, आनंद बिहारी राय, अनिल कुमार सिंह, शंभू शरण आजाद, डा.दिनेश कुमार सिंह, ईश्वर लाल,सत्येंद्र प्रताप यादव, अक्षयवर बिंद, रामजी प्रसाद गुप्त, राम नगीना पांडेय, डा.रणविजय सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह,संजय खरवार, कन्हैया खरवार आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रध्दांजलि अर्पित की।

पीएन सिंह, घोष के निधन पर शोक

कार्यक्रम के अंत में शोक सभा आयोजित की गई।साहित्य के पुरोधा, हिंदी एवं अंग्रेजी के मर्मज्ञ ,समकालीन सोच के संस्थापक ,पीजी कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता डा.परमानंद सिंह और शहीद पुत्र जितेंद्र नाथ राय घोष के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर गतात्माओं की सद्गति एवं परिवारों को कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।संचालन विजय नारायण तिवारी ने किया।आभार संस्थान के प्रबंधक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने ज्ञापित किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *