संकल्प पत्र को अक्षरशः पूरा किया केंद्र सरकार ने

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की यह सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए तमाम योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। चुनाव के समय जो अपने संकल्प पत्र में कहा उसे अक्षरशः पूर्ण कर रही है । यह बात आज झारखंड प्रांत के चतरा लोकसभा से भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह ने गाजीपुर सदर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेनबो मॉडर्न स्कूल नन्दगंज में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने भोजपुरी में लाभार्थियों से पूछा कि 2014 पहले क्या आपने कोई ऐसी सरकार देखी थी जो योजनाओं को लागू करने के बाद जनता के बीच जाकर उनसे उस योजना के लाभ बारे में लाभार्थियों से भेंट कर पूछा हो कि आपकी कौन सी जरुरत अधूरी रह गई। सांसद ने कहा कि राशन कार्ड और प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ उज्जवला गैस के लिए महिलाओं को ही घर का मुखिया क्यों बनाया गया।क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि घर तो नारी चलाती हैं, तो घर की मालकिन भी वही बने। उन्होंने कहा कि नारी का पूरा जीवन अपने वजूद की लड़ाई में ही व्यतीत हो जाता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को उनका हक और सम्मान दिया है।आज हर योजना का लाभ सीधे-सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रहा है उन्होंने कहा कि 2014 से जो गरीब कल्याण, राष्ट्र सम्मान के क्षेत्र में कार्य शुरू हुआ है वह 2024 के बाद तक भी लगातार चलता रहेगा। सांसद ने कहा कि गरीब घरों के परिवार में जब कोई बीमार हो जाता था तो घर के मुखिया के समक्ष घर के गहने तथा जमीन गिरवी रखकर उसके चिकित्सा की व्यवस्था की जाती रही लेकिन इस क्षेत्र में काम करने वाली पहली भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब परिवार के चिकित्सा की संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 500000 तक की चिकित्सा देश के किसी भी बड़े हॉस्पिटल में करवाने की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और जनता की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने त्याग तपस्या बलिदान को समय समय पर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि 2047 का भारत कैसा हो इस सोच और सपनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी काम कर रहे हैं।
जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से अपने पहले उद्बोधन में स्वच्छता और शौचालय की बात कही थी और सिर्फ कही ही नहीं थी बल्कि उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की प्रोत्साहन राशि देकर शौचालयों के निर्माण को प्रेरित किया। गरीब असहाय लोगों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने करोड़ों लोगों का जनधन खाता खुलवाया जिसके माध्यम से जीवन बीमा तथा ₹10000 तक की क्रेडिट राशि की सुविधा उपलब्ध कराई। जिसके कारण आज आम आदमी को किसी भी मजबूरी में किसी साहूकार के आगे अपने घरों के सामान गिरवी रखने तथा सूद पर कर्ज लेने की परंपरा से मुक्ति मिली। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह वही प्रदेश है जहां कभी जले हुए ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए उपभोक्ताओं को चंदे की व्यवस्था करनी पड़ती थी लेकिन अब केन्द्र व उत्तर प्रदेश की सरकार आप सबके जीवन को सुखी समृद्ध बनाने तथा देश को मजबूत करने का काम कर रही है।
सम्मेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा अभिनव सिन्हा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों तथा लाभार्थियों के प्रति लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने आभार धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर सोभनाथ यादव, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, बृजनंदन सिंह,, श्याम राज तिवारी अखिलेश राय विधानसभा संयोजक सुरेश बिंद, रुद्रा पांडेय,सोमारु चौहान, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मनोज बिंद, गोपाल राय,पवनजय पांडेय, विनीत शर्मा, विश्वप्रकाश अकेला, मयंक जायसवाल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *