गाजीपुर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रायफल क्लब में हुई। बैठक में परियोजना निदेशक, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आई0ओ0सी0 के सेल्स आफिसरगण, नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं अन्य नामित प्रतिनिधिगण तथा जिला पूर्ति कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों से परिचय प्राप्त कराने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सिंगल स्टेज डिलीवरी के अन्तर्गत एफ0सी0आई0 के गोदाम से सीधे खाद्यान्न परिवहन ठेकेदार के माध्यम से जी0पी0एस0 लगे वाहनों द्वारा उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर पहुॅचाया जा रहा है। उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर खाद्यान्न के पहुॅच का सत्यापन नामित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/लेखपाल द्वारा किया जा रहा है और उचित दर विक्रेताओं द्वारा सम्बन्धित कार्डधारकों में शासन द्वारा निर्धारित वितरण तिथि पर ई-पॉस मशीन द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की देखरेख में वितरण कराया जा रहा है। अन्त्योदय कार्ड पर 14 किग्रा गेहूॅ एवं 21 किग्रा चावल कुल 35 किग्रा एवं पात्र गृहस्थी कार्ड पर 02 किग्रा गेहूॅ एवं 03 किग्रा चावल कुल 05 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। अन्त्योदय कार्ड पर प्रति 03 माह पर 03 किग्रा चीनी मूल्य रू0 18/-प्रति किग्रा की दर से वितरण किया जा रहा है।
अध्यक्ष, नगरपालिका द्वारा कहा गया कि उचित दर दुकानों एवं किराना की दुकानों पर घटतौली किये जाने की शिकायत से बचने के लिए इसकी नियमित जॉच करायी जाय। जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ निरीक्षक, बाट-माप को निर्देशित किया गया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरन्तर जॉच की कार्यवाही करें और अपनी रिपोर्ट भी जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। अध्यक्ष, नगरपालिका द्वारा यह भी कहा गया कि खाद्य पदार्थों की वैधता तिथि की जॉच कर वैधता तिथि के बाद के सामानों को नष्ट कराने की कार्यवाही करायी जाय। इस पर जिलाधिकारी द्वारा खाद्य औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपनी टीम के साथ खाद्य वस्तुओं और अन्य सभी वस्तुओं की निरन्तर चेकिंग करते रहें, और वैधता तिथि समाप्त वस्तुओं को नष्ट किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों की जॉच के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को भी आदेशित किया गया कि उचित दर दुकानों की जॉच समय-समय पर की जाय।
अध्यक्ष, नगरपालिका द्वारा उचित दर दुकानों पर बैनर लगवाने का बिन्दु उठाया गया, इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी को उपर्युक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने एवं वितरण तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु कहा गया।
उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उपस्थित सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि उपभोक्ताओं को इनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए समुचित कार्यवाही की जाय, ताकि यदि किसी उपभोक्ता को शिकायत है तो परिवाद दाखिल कर सकता है।
विष्णु प्रताप सिंह, सदस्य द्वारा यह बिन्दु उठाया गया कि दिलदारनगर व अन्य स्थानों पर विक्रेताओं द्वारा कुछ कम खाद्यान्न दिया जाता है और घटतौली भी की जाती है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों की जॉच करायी जाए और दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
पेट्रोल पम्पों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सम्बन्धित ऑयल कम्पनी के सेल्स आफिसर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी के सम्पर्क में बने रहें और आवश्यकता पड़ने पर उनके साथ जाकर सम्बन्धित पेट्रोल पम्प की जॉच करें। एन0ओ0सी0 के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सम्बन्धित ऑयल कम्पनी के सेल्स आफिसर आवंटी से सम्पर्क स्थापित कर सभी तहसीलों से धारा 80 उ0प्र0 राजस्व संहिता के अन्तर्गत अकृषिक घोषित किये जाने की कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित करायें। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लम्बित अनापत्ति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित सभी आवंटियों से निर्धारित शुल्क जमा कर उनसे अनापत्ति प्रमाण जिला पूर्ति अधिकारी के यहॉ प्रस्तुत करें, जिससे जिलाधिकारी के स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र समयान्तर्गत जारी हो।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …