गाजीपुर।भारत बांग्लादेश सीमा पर पं बंगाल के मालदा में तैनात सीमा सुरक्षा बल 95 वीं बटालियन के कांस्टेबल अभिषेक तिवारी का रविवार को दौरान चिकित्सा निधन हो गया।जिनका पार्थिव शरीर सोमवार सायंकाल पैतृक निवास नोनहरा थाना क्षेत्र के चेतनपुर ,सुभाखरपुर पहुंचा। शव पहुंचते ही महिला पुरुषों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।
अभिषेक तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र प्रभा तिवारी निवासी चेतनपुर, सुभाखरपुर पुर दो भाइयों मे बड़े थे और 2013 में बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। रविवार को पूर्वाह्न निधन हो गया।निधन की खबर पहुंचते ही घर गांव के अलावा पूरे क्षेत्र में शोक कि लहर दौड़ गयी। वही मृतका कि पत्नी तथा एक छ वर्ष की बेटी एवं चार वर्ष के अबोध पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था तथा माता पिता बेसुध हो जा रहे थे। शव के घर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय,महामंत्री ओमप्रकाश राय,प्रवीण सिंह,संकठा प्रसाद मिश्रा,अच्छे लाल गुप्ता,मनोज सिंह,अवधेश राजभर,राकेश यादव,प्रमोद राय,विवेकानंद पांडेय आदी ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना श्रद्धांजलि दी और जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जवान के दुखद असमय निधन पर शोक के साथ परिजनो के दुख सुख में सदैव साथ रहेगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …