गाजीपुर। समाजवादी पार्टी और इसके मुखिया अखिलेश यादव गरीबों की मदद के लिए पार्टी की झोली खोलने में कभी संकोच नहीं करते।जहां सरकार की मदद नहीं पहुंच सकती वहां समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की मदद पहुंचती है।ऐसा ही वाकया जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र में हुआ था। घटना अत्यंत दुखद और लोगों को हिला देने वाली थी।पीड़ित की मदद करने में सरकार के हाथ कानूनी रुप से बंधे थे। लेकिन सपा मुखिया के दरियादिली को किसी कानूनी मंजूरी की जरूरत नहीं थी और उन्होंने मदद पीड़ित परिवार तक पहुंचवा दिया।
कुछ दिनों पहले सुहवल थाना के साईत बांध गांव की महिला सुनीता ने अपने मायके ढढ़नी में पारिवारिक विवाद के चलते अपने तीन बच्चों को सल्फास दे दिया था जिसकी वजह से तीनों बच्चों की मौत हो गयी थी। सुनीता जेल में हैं ।लेकिन पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 50हजार रुपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से भेजा ।जिसे मुहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी, बलिया लोकसभा से चुनाव लड़ चुके सनातन पांडेय और जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने संयुक्त रूप से उसके पति बालेश्वर यादव और बचे छोटे बच्चे शिव को प्रदान किया ।
इस अवसर पर विधायक मन्नू अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नजर प्रदेश के सभी गरीबों पर हैं। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखदाई बताते हुए कहा समाजवादी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने इस परिवार की आर्थिक मदद से यह साबित होता है कि अखिलेश जी की नजर प्रदेश के हर गरीब पर है । उन्होंने कहा कि समाजवादियों का यह नारा रहा है कि “गरीब को मिले रोटी तो मेरी जान भी सस्ती है” उन्होंने कहा कि इसी नारे पर अमल करते हुए हर गरीब की मदद के लिए समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता तन मन धन से तैयार रहता।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गोवर्धन यादव, गोपाल यादव, अजय यादव,पंकज यादव,पारस नाथ पाठक, ओमप्रकाश यादव प्रधान, धर्मेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रविन्द्र यादव, शशिकांत यादव, रमाकांत यादव, श्याम यादव, सुदर्शन यादव, मारकंडेय यादव, अरुण यादव, त्रिभुवन यादव आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …