गाजीपुर।जंगीपुर थानान्तर्गत मिट्ठनपारा गांव में मऊ वाराणसी फोरलेन पर हुए सड़क दुघर्टना में मृत विनोद यादव, दिवाकर यादव और अच्छेलाल यादव के परिजनों से और होमियोपैथी चिकित्सक डा. स्व.के एन लाल के सिद्धेश्वर नगर कालोनी स्थित आवास पर उनके परिजनों से भेंटकर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने शोक संवेदना व्यक्त किया ।
उन्होंने मिट्ठनपारा की हुई दर्दनाक घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों से धैर्य बनाए रखने की बात कही । उन्होंने कहा कि मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर यह सभी लोग जानते हैं इसके बावजूद अपनों के जाने का ग़म होता है। उन्होंने प्रभु से दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना भी किया।
उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव,उनके प्रतिनिधि पप्पू लाल श्रीवास्तव, संदीप राय, जिला पंचायत सदस्य आलोक कुमार, जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव ,अर्पित श्रीवास्तव आदि रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …