सादात। कृष्णा सुदामा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन गाजीपुर को LLB त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम की मान्यता मिल गई है ।
पूर्वांचल के प्रतिष्ठित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन गाजीपुर को बार काउंसिल आफ इंडिया ने LLB पाठ्यक्रम की मान्यता देकर के गाजीपुर जनपद में न्यायिक सेवाओं को मजबूती के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान किया है ।
कृष्णा सुदामा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिट्यूशन गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव ने यह बताया की एलएलबी की मान्यता मिलने से बेरोजगारी दूर होगी ।
लोग अधिवक्ता बनेंगे ।
जज बनेंगे ।
न्यायिक सेवाओं के लिए कानूनी रुप से योग्य बनेंगे ।
भारतवर्ष में लगातार प्रगति के रास्तों में एलएलबी का महत्व लगातार बढ़ रहा है ।
कृष्णा सुदामा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन गाजीपुर में सभी मानक पूर्ण है। मान्यता के मिलते ही, विद्यार्थियों के प्रवेश का शुभारंभ कर दिया गया है।
एलएलबी पाठ्यक्रम में कृष्ण सुदामा विधि महाविद्यालय मरदापुर सादात गाजीपुर में पहुंचकर के प्रवेश कर लें।
किसी भी तरह की सुविधा के लिए 8423003000 और 7522803050 यह दो मोबाइल नंबर विद्यार्थियों अभिभावकों और सभी के लिए जारी किए गए हैं ।
डॉक्टर विजय कुमार यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गाजीपुर की जनता का स्वागत किया है।