सदस्यता अभियान का अंतिम चरण 13 को

गाजीपुर। भाजपा सदस्यता अभियान 2024 को लक्ष्य तक पहुंचाने को लेकर प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने कहा कि सदस्यता का अंतिम महाभियान 13 अक्टूबर को देश भर के सभी बूथों पर एक साथ चलाया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि अपने अपने बूथों पर पूर्वाह्न 8-00 बजे से सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करेंगे।साथ ही सक्रिय सदस्यता की अहर्ता हेतु प्रत्येक सदस्य को 100 सदस्य बनाना अनिवार्य है।
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर विधानसभा, मंडल और शक्ति केन्द्र स्तर तक लगातार प्रमुख कार्यकर्ताओं के माध्यम से गति दी जा रही है तथा बुथों तक की निगरानी प्रदेश स्तर पर लगातार की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को सभी बूथों की सम्पूर्ण रूप से भरी पुस्तिका मंडल अध्यक्षों के माध्यम से जिला कार्यालय पर जमा की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रो शोभनाथ यादव, प्रवीण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,मयंक जायसवाल, अविनाश सिंह, राजीव चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, निखिल राय आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …