दिलदारनगर। एंकर बाइ पैनासोनिक की ओर से शनिवार को स्थानीय बाजार के फैजान इलेक्ट्रिक पर इलेक्ट्रिसियन मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के पावर डीविजन के टीएसआई अमित कुमार राय ने कहा कि हम इंडिया के नंबर वन ब्रांड हैं। किसी एक जनपद या प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में हमारे उत्पादों का मुकाबला कोई दूसरी कंपनी नहीं कर सकती, चाहे वह मजबूती और टिकाऊपन की बात हो या मूल्य की। हम अपने उत्पाद की गारंटी देते हैं। वह गारंटी अपने उत्पाद पर विश्वास के कारण दी जाती है। हमारी कंपनी के उत्पाद चाहे वह जीआई बाक्स हो,पाइप हो या वायर,एमसीवी,स्वीच,साकेट बाक्स हो। वायरलेस डोरवेल,सामान्य डोरवेल, फ्लैक्सी कार्ड ,फ्यूज यूनिट का प्रयोग आज उपभोक्ता विश्वास के साथ कर रहे हैं। कहीं से कोई शिकायत नहीं आती है। उन्होंने कहा कि इसलिए इलेक्ट्रिसियन भरोसे के साथ अपने उपभोक्ताओं को एंकर बाइ पैनासोनिक का सामान प्रयोग करने की सलाह देते हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं। एंकर बाइ पैनासोनिक के गाजीपुर के डिस्ट्रीब्यूटर सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज के पवन कुमार ने कहा कि एंकर के पंखें तेज गति से उपभोक्ताओं की पसंद बन रहे हैं। इनकी मजबूती, मूल्य और डिजाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहे हैं। फैजान इलेक्ट्रिक के प्रोपराइटर सफीउल्लाह ने उपहार देकर सम्मानित किया। सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज की ओर से अविनाश प्रधान ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मु. एहतेशाम खां,मु.कासिफ अंसारी, मु. टुन्नू खां, मु.असलम खां, एनाम अंसारी, विपिन कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, आयुष कुमार, सरफराज, नंदू, फैय्याज, आदित्य गुप्ता, नदीम खां, शादाब खां, शहबाज, परवेज आलम,नौशाद आदि इलेक्ट्रिसियन मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …