जमानियां। एंकर बाइ पैनासोनिक के लिए मजबूती और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। कंपनी के उत्पादों की बाजार में लाचिंग से पहले टेस्टिंग के कई चरण होते हैं। तभी कंपनी पिछले 60 वर्षों से देश की लीडिंग कंपनी बनी हुई है। शनिवार को अवतार इलेक्ट्रिक की ओर से जमानियां स्टेशन के पास एक मैरेज हाल में आयोजित इलेक्ट्रिसियन मीट में उक्त बातें एंकर बाइ पैनासोनिक पावर डीविजन के टेरेटरी सेल्स मैनेजर अमित राय ने कही।
उन्होंने कहा कि बाजार में नामी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचने वालों की कमी नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कंपनी की ओर से कार्रवाई होती है।लेकिन उपभोक्ताओं और दुकानदारों को सावधान रहना होगा। कंपनी बाजार की जरूरत और मांग के अनुसार स्वीच की नई श्रृंखला लेकर भी आई है।पेंटा माड्यूलर और रोमा फ्लैट स्वीच कंपनी की नई पेशकश है। एंकर बाइ पैनासोनिक के तार,एमसीवी, पाइप,पट्टी तो बेजोड़ हैं हीं। ग्राहकों के विश्वास और सहयोग से इंडिया की सबसे बड़ी उत्पादक और सप्लायर इलेक्ट्रिकल कंपनी है।मीट में गाजीपुर के कंपनी के डिस्ट्रिव्यूटर सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज की ओर से पवन कुमार ने पंखों,एक्झास्ट की जानकारी दी। इस मौके पर सिध्देश्वरी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अविनाश प्रधान, इलेक्ट्रिसियन प्रदीप शर्मा, अमरनाथ शर्मा, सुनील कुमार, आरिफ, संदीप सिंह, विपिन शर्मा, आनंद विश्वकर्मा,विजय बहादुर, अमित कुमार जायसवाल, अश्विन गुप्ता, मुहम्मद नौशाद, सत्येंद्र, छोटू, प्रेमचंद आदि मौजूद रहे। आभार अवतार इलेक्ट्रिक के प्रोपराइटर कौशल जायसवाल ने ज्ञापित किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …