सादात में खुला होण्डा बाइक शोरूम


सादात। भारत की सबसे सस्ती बाइक शाइन 100 जो पचासी किलोमीटर की दे रही माइलेज
।सभी बाइक एफाई होने के बावजूद भी तेल समाप्त के बाद शोरूम लाने की जरुरत नहीं, नहीं जलेगा कोई पार्ट्स ।
सादात में देश की प्रतिष्ठित कम्पनी होण्डा मोटरसाइकिल द्वारा आदर्श होण्डा के शोरूम का शुभारम्भ अमरहिया धाम एवं माँ काली आदर्श आई.टी.आई के पास सादात से सैदपुर रोड एन एच 124 डी पर शुभारम्भ हुआ l
आदर्श होण्डा सादात के प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न एवं शोरूम मैनजेर आदर्श राय ने संयुक्त रूप से बताया की हमारे शोरूम में होण्डा की सभी मॉडल की बाइक एवं स्कूटी उपलबद्ध हैं जिसमें एक्टिवा, एक्टिवा एच स्मार्ट, एक्टिवा 125 सी सी डिस्क ब्रेक, एस पी 125सी सी, एस पी 160सी सी, शाइन 125 सी सी, लिवो 110सी सी, शाइन 100 सीसी आदि मॉडल की बाइक उपलब्ध हैं l
यह भी कहा कि इस मॅहगाई के समय में शाइन 100 भारत में सबसे सस्ती बाइक है जो पचासी किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रही है जिसकी क़ीमत ऑन रोड 75861 रूपया है एवं एक्टिवा एच स्मार्ट में नए फीचर्स के साथ साथ रिमोट सिस्टम एवं मोबाईल चार्जर की सुविधा उपलब्ध है l एस पी 160 सीसी बाइक साठ किलोमीटर से ज्यादा माइलेज देती है l मैंनेजर आदर्श राय ने बताया कि सभी मॉडल पर फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है, शोरूम के साथ ही सर्विस भी नवीन पार्ट्स एवं आयल के साथ शुरू कर दी गई है l
मौके पर सैकड़ों क्षेत्र वासी एवं ग्राहक उपस्थित रहे । पहली स्कूटर एक्टिवा एच स्मॉर्ट की खरीदारी नर्सिंग ऑफिसर एवं जनपद ट्रेनिंग ऑफिसर कुशीनगर प्रिया राय ने की l

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …