रजिस्ट्री दफ्तर का स्थानांतरण बनेगा गले की फांस

गाजीपुर। सिविल बार संघ की बैठक संघ के कार्यालय में शुक्रवार को हुई । जिसमें गाजीपुर रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं ने काफी आक्रोश व्यक्त किया । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्री आफिस के स्थानांतरण की जिम्मेदारी जनपद के प्रभारी मंत्री पर डाला गया है। उनके जबाव पर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल वृहस्पतिवार को प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल से मिलकर रजिस्ट्री आफिस को अपने पुराने स्थान पर करने की मांग की गई । उनकी ओर से कोई ठोस और मजबूत आश्वासन न मिलने की स्थिति में अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री आफिस वापस लाने के लिए लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को संघ और संघर्ष समिति की बैठक करके आंदोलन करने की रणनीति बनाए । बैठक में संघ द्वारा यह घोषणा किया गया की 20 जून को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और सिविल बार संघ , कलेक्ट्रेट बार संघ , सेंट्रल बार संघ की संयुक्त बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी । बैठक में अधिवक्ताओं ने अधिकारियों और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को बढ़ाने और अधिवक्ताओं के मान सम्मान के साथ यह दुर्व्यवहार महंगा पड़ेगा। अधिवक्ता हमेशा समाज हित और आम जन की सुविधा के लिए कटिबद्ध है । रजिस्ट्री आफिस के कचहरी से दूर हो जाने से अधिवक्ताओं के साथ ही आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । इसलिए आम जनता के हित के लिए अधिवक्ता हर कुर्बानी देने को तैयार है लेकिन रजिस्ट्री आफिस को कचहरी से दूर नहीं होने देगा । बैठक में प्रमुख रूप से
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह, सिद्धनाथ राय ,धीरेंद्र नाथ सिंह ,वीरेंद्र पांडेय , संजय सिंह कुशवाहा, राजेश प्रताप सिंह, लियाकत अली, मारुति कुमार राय ,अशोक भारती ,शशि ज्योति, विवेकानंद, अभिमन्यु ,शकील अहमद, समता बिंद ,पंकज श्रीवास्तव, दीपक पाण्डेय ने अपनी बात रखी । बैठक की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय और संचालन रतन लाल श्रीवास्तव ने किया।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *