गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी महाभियान में जहूराबाद विधानसभा का लाभार्थी सम्मेलन संत लखन दास(नागा बाबा)पचोतर महाविद्यालय,मरदह में जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय ने कहा कि आजादी के बाद देश में कमजोर से कमजोर आम आदमी के आवश्यक्ताओं और अपेक्षाओं को पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पूरा करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि देश में बहुत से परिवार ऐसे भी होते थे जहां रोज रोज खाना नहीं बन पाता था उनके घरों के चूल्हे नहीं जल पाते थे वैसे परिवारों को गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सरकार ने प्रत्येक परिवार के लिए अन्न उपलब्ध कराया है।
उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति की चिंता कर देश कि स्थिति को मजबूत किया । सीमा के सैनिकों का शौर्य,साहस और सम्मान बढ़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने व्यक्तिगत जीवन में जिस समस्याओं से संघर्ष करके आगे बढे़ थे । आज उस आम आदमी के जीवन की समस्याओं के समाधान का विगत नौ वर्षों में पूरा पूरा प्रयास किया है। माताओं बहनों के लिए सबसे बड़ी समस्या का समाधान उज्जवला गैस तथा शौचालयों के निर्माण को लक्ष्य बनाकर किए गए कार्य का प्रभाव दिखने लगा है। सरकार ने लक्ष्य लेकर जन धन खाता खुलवाने का काम किया उसके माध्यम से प्रत्येक खाता धारक को बीमा लाभ प्राप्त हो रहा है। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के एक एक व्यक्ति के लिए सरकार ने योजनाओं के माध्यम से चिंता कर के संतृप्त किया है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा लक्ष्य लेकर आज तक पक्के मकान और अपने सर के ऊपर छत से अब तक वंचित देश के एक एक परिवार को बिना किसी भेद भाव सबके इस बड़े सपने को पूरा किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र नाथ पाण्डेय ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों तथा लाभार्थियों के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर सम्मेलन को पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, श्यामराज तिवारी, संकठा प्रसाद मिश्र,अवधेश राजभर आदि ने संबोधित किया।
सम्मेलन का संचालन जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो शोभनाथ यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कृष्णानंद राय,नन्दा राजभर, दिनेश राय, योगेश सिंह, सम्पूर्णानंद उपाध्याय, प्रमोद राय, चंद्रभान सिंह,यशवंत सिंह, अंजय सिंह,टुन टुन सिंह, धन्नजय चौबे, दीपक लाल श्रीवास्तव,नथुनी सिंह, कंचन गिरी,पवन पंडित आदि उपस्थित रहे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …