पीजी कालेज में पीएचडी कोर्स वर्क अध्ययन केंद्र

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा गाजीपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर को पी-एच०डी० कोर्स वर्क कराने हेतु अध्ययन केंद्र के रूप में नामित संस्थाओं की सूची में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से इस सम्बन्ध में जारी आदेश पत्र में इस बात का उल्लेख है कि गाजीपुर में शासकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों में अध्ययनरत पी-एच०डी० छात्रों के लिए चिन्हित अध्ययन केंद्र बनाए गए हैं। जहां उनके पी-एच०डी० कोर्स वर्क पूरा करना है।
इस बाबत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारा महाविद्यालय छात्र संख्या और संसाधन के आधार पर जनपद में सबसे बड़ा और क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश में सबसे बड़ा महाविद्यालय है। विश्वविद्यालय की ओर से दी गई पी-एच०डी० कोर्स वर्क की जिम्मेदारी को हमारा महाविद्यालय सकुशल सम्पन्न करने में सक्षम है। कुलपति महोदया के निर्देश के क्रम में कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के क्रम में महाविद्यालय में पी-एच०डी० कोर्स वर्क में पंजीकरण फॉर्म हेतु वितरण शुरू हो गया है। संबंधित शोध छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पी-एच०डी० कोर्स वर्क के सह-समन्वय प्रोफे० (डॉ०) अरुण कुमार यादव से पंजीकरण फार्म लेकर या महाविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर कोर्स वर्क फॉर्म को भर कर जरूरी प्रपत्रों के साथ कृषि अर्थशास्त्र एवं सांख्यकी विभाग में जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।
प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर पर निम्न विषयों का कोर्स वर्क संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने इस केंद पर कुल 17 विषयों के कोर्स वर्क पूरा कराए जाने के लिए छात्रों-छात्राओं की संख्या भी निर्धारित की गई है। पी०जी० कालेज में शस्य विज्ञान -02, आनुवाशिकी पादप प्रजनन -03, पादप रोग विज्ञान -01, कीट विज्ञान -00, कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान -03, उद्यान विज्ञान -01, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 00, कृषि अर्थशास्त्र -00, कृषि प्रसार -00,
कृषि अभियान्त्रिकी- 00, संगीत- 04, सैन्य विज्ञान -06, अर्थशास्त्र- 05, संस्कृत-03, राजनीति शास्त्र-21, हिन्दी-36, शारीरिक शिक्षा-12 छात्र-छात्राओं के प्री-पीएचडी कोर्स वर्क कराया जाना वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बोर्ड से निर्धारित किया गया है।
अंत में प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मीडिया को इस बाबत जनाकारी साझा करते हुए बताया कि पी जी कालेज केंद्र पर विश्वविद्यालय के गाइडलाइंस के अनुसार पी-एच०डी० कोर्स वर्क को फुल टाइम शोधार्थियों के लिए आफलाइन एवं पार्ट टाइम शोधार्थियों के लिए आनलाईन मोड में संचालित किया जाएगा।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *