गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।अब मतदान के लिए एक घंटे अधिक समय मिलेगा।यह फैसला चुनाव अधिकारियों ने संरक्षक की सहमति से लिया है।अब 28 अगस्त को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा।मुकाबला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए ही होगा।कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन इन्द्रासन यादव ने किया है और वह निर्विरोध चुन लिए गए हैं।सह सचिव और आय व्यय निरीक्षक के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया।
अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पांडेय और सूर्यवीर सिंह तथा महासचिव पद पर देवव्रत विश्वकर्मा और पवन श्रीवास्तव के बीच सीधा मुकाबला है । उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक कुमार सिंह, शिवप्रताप तिवारी और शिवेश कुमार पांडेय हैं।सर्वाधिक वोट पाने वाला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा उससे कम वोट पाने वाला कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुना जाएगा।तीसरे नंबर पर रहने वाले उम्मीदवार को हार कर बाहर होना होगा।मतदान और मतगणना गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कचहरी स्थिति कार्यालय पर होगा। मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना प्रारंभ होगी और कार्य पूर्ण होने तक चलेगी।उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …