गाजीपुर।अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आरंभ हुई देश बचाओ -देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा गुरुवार को सत्रहवें दिन युवा समाजवादी अभिषेक यादव की अगुवाई में संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ संकल्प के साथ भाजपा गद्दी छोड़ो नारे को बुलंद करते हुए भांवरकोल से कोटवा नारायनपुर (बलिया)के लिए रवाना हुई।इस पदयात्रा को निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र नेता डॉ विकास यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पदयात्रा के कोटवा नारायनपुर पहुंचने पर बलिया के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव और फेफना के विधायक संग्राम यादव ने पदयात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पदयात्रा के मध्य मिर्जाबाद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोज़गारी तथा जनाक्रोश और गिरती साख से जनता का ध्यान हटाने के लिए विरोधी दलों के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना वक्त यह सरकार विरोधी दलों के नेताओं को तंग करने और उनसे बदला लेने में लगा रही है उतना वक्त जनसमस्याओं को हल करने में लगाती तो देश और समाज का बहुत कुछ भला हो जाता। उन्होंने कहा कि ब्रिटानी हुकूमत हो ,चाहे इंदिरा जी की तानाशाही हुकूमत ,चाहे मोदी जी का दमनपूर्ण शासन समाजवादी न किसी के सामने झुके हैं और न झुकेंगे ।भाजपा सरकार यह समझती है कि उत्पीड़न और दमन करने पर समाजवादी उनके सामने घुटने टेक देंगे तो यह उनकी गलतफहमी है । दुनिया उनके सामने भले ही झुक जाये समाजवादी उनके सामने झुकने वाले नहीं ।आज देश की दशा और दिशा अत्यंत दयनीय है। चारों तरफ अराजकता का बोलबाला है। मजदूर, किसान ,नौजवान ,व्यापारी, महिला ,शिक्षक छात्र सभी पीड़ित हैं। मंदिर -मस्जिद के नाम पर देश को बांटने की साज़िश हो रही हैं। जनता के बुनियादी मुद्दों के स्थान पर झूठे एवं मनगढ़ंत मुद्दों के जाल में देशवासियों को फंसाया जा रहा है। यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी साबित हुई है।
इस पदयात्रा के नायक अभिषेक यादव ने युवाओं से भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की अग्नि वीर योजना नौजवानों के साथ धोखा है। खासकर पूर्वांचल के नौजवानों की जिनकी फौज में सबसे ज्यादा भागीदारी रहती है। उन्होंने तत्काल इस योजना को निरस्त कर फौज की पुरानी नौकरी को बहाल करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन चुकी है। इस सरकार का रवैया तानाशाही पूर्ण है।यह सरकार जनता के हित को दरकिनार कर मनमाने फैसले ले रही हैं। इस सरकार का सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा हो गया है। प्रेस भी भाजपा के पूंजीपति मित्रों के नियंत्रण में है। मीडिया अपनी जिम्मेदारी मानते हुए सरकार से सवाल नहीं कर रही है बल्कि उसके कसीदे पढ़ रही है । उन्होंने कहा कि यदि इस सरकार को बेदखल नहीं किया गया तो न लोकतंत्र बचेगा न संविधान।
इस यात्रा में मुख्य रूप से गोपाल यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव पूर्व प्रमुख,पारस नाथ यादव,राघवेन्द्र यादव, अमित ठाकुर,अविनाश विद्यार्थी,ई.दिनेश लोहिया, संतोष यादव,मन्नन दूबे,मनोज सिंह, इन्द्रजीत यादव, रामप्रकाश यादव ,संदीप यादव, अनिल यादव, नदीम अहमद,वाहीद खां ,राकेश क्रान्तिकारी, सुजीत कुमार, मटरू पहलवान, कृष्णानंद यादव, विवेकानंद,आशुतोष तिवारी, शुभम् यादव, आजाद राय, रामाशीष यादव, आशुतोष यादव,सुग्गु यादव,राज साहनी, राजवीर सिंह, अफजल अली, संदीप यादव सत्या आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …