निरीक्षण कर दो मंत्रियों ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल

गाजीपुर। विधानसभा सदर के करंडा बाढ प्रभावित क्षेत्रों का मंत्रीद्वय जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने आज लखचंनपुर, सोल्हनपुर से गंगा के उफनते बाढ के पानी में दो नावों पर सवार होकर गद्दोगाड़ा,महबलपुर, तुलसीपुर के शिवपूजन बाबा धाम तक निरीक्षण किया तथा जन जीवन का जायजा लेकर उनसे उनकी तकलीफ को जाना। कटान एवं क्षतिग्रस्त फसलों का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों से बाढ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद को कहा तथा अभी प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ से लोगों तथा जानवरों को तत्काल निकलवाकर सुरक्षित स्थानों पर स्थापित कर उनके चारा दाना की व्यवस्था को कहा। मंत्री द्वय ने सोल्हनपुर गांव मे जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा शिवपूजन बाबा धाम पर बाढ पीड़ितों से सलाह लेकर उनकी समस्याओं को भी सुना।
इस अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लोग आपसी एकता और सदभाव के साथ सदैव एक दूसरे की मदद के लिए तैयार एवं तत्पर रहे। स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता के साथ विशेष ध्यान रखें।घर की बनी ताजी गर्म सब्जी एवं रोटी ही खाएं और बच्चों को फास्ट फूड से दूर रखें। बाढ कटान से बचने के लिए स्थानीय लोगों से सुझाव मांगा तथा कटान रोकने के लिए कहा कि सरकार कटान को नयी तकनीकी से रोकने का प्रयास करेगी।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बाढ पीड़ितों से कहा कि अभी दो तीन दिनों तक बाढ़ का पानी बढेगा,इसलिए सतर्क और बचकर रहने की जरूरत है। आपदा विपदा में धैर्य और संयम बहुत जरुरी होता है। बच्चों की सख्त चौकसी कर उन्हें बाढ के पानी में जाने से रोका जाए यह अभिभावकों की बड़ी जिम्मेदारी है। स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने कहा कि आपकी सारी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर दूर होगी । मुख्यमंत्री ने आप सभी के समस्याओं से अवगत होने के लिए हमें भेजा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय,अखिलेश सिंह,विनोद अग्रवाल, अविनाश जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,संयोजक सोशल मीडिया कार्तिक गुप्ता,विष्णु प्रताप सिंह, नीतीश दूबे,हर्ष सिंह,आनन्द सिंह के आलावा जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *