गाजीपुर।जिला पंचायत वार्ड संख्या 41 करंडा द्वितीय के उप चुनाव मे निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शैलेश कुमार राम को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने जिला पंचायत हाल में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,विजय शंकर राय,पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पंचायत सदस्यों एवं अन्य अतिथियों सहित जिला पंचायत के अधिकारियों के उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ समारोहपूर्वक दिलाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने शपथ दिलाने के बाद पुष्प गुच्छ लेकर सम्मानित सदस्य को अपने परिवार मे शामिल होने कि बधाई दी और कहा कि जिला पंचायत हर बाधाओं को दूर कर विकास का नया मानक स्थापित करेगी और प्रदेश में एक आदर्श जिला पंचायत के रुप में जानी जाएगी।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि सम्मानित सदस्य से अपेक्षा है कि क्षेत्रीय जनता के बीच उपस्थित रहकर विकास कार्यों से जनता के विश्वास और उम्मिदों पर खरा उतरें ताकि उनके जीत का आशय और भाजपा का का सिद्धांत पूर्ण हो।
शैलेश कुमार राम ने सदन और अतिथियों सहित अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता को मेरे व्यक्तिगत कार्य व्यवहार से शिकायत का कोई अवसर नहीं मिलेगा तथा मैं भौगोलिक दृष्टि से दुष्कर इस क्षेत्र के विकास और जनता के विश्वास पर सदैव खरा रहूंगा।
इस अवसर प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अमरेश गुप्ता पवनजय पांडेय, अभय सिंह,गुलाम कादिर रायनी,विशाल चौरसिया, कमला गीरी,हरेन्द्र यादव,गोपाल राय,रामशीष कुशवाहा, अजीत पासवान, मनोज बिंद,मयंक जायसवाल सहित पक्ष विपक्ष के जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …