पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा से किया याद

गाजीपुर।पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न पं अटल बिहारी बाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी मे उनके पुण्य स्मृतियों को याद करके, कृतित्व पर विचार व्यक्त कर मनायी गयी।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि देश के विकास और समाज के नैतिकता के लिए पं अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों की प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी।उन्होंने उनकी कविता काल के कपाल पढकर उनके दूरदर्शिता की सराहना की।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा पं अटल जी का व्यक्तित्व सरिता के समान था जो निरंतर प्रवाहित होता रहता था।उन्होंने कहा कि उनका मापदंड हर क्षेत्र में चाहे राजनीति हो,चाहे साहित्य हो प्रवीण रहा है और उसी का आज परिणाम है कि सभी दलों में स्वच्छ और चरित्रवान नेताओं का अकाल है।
पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय ने उनका स्मरण कर अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि उनके वाणी, विचार और दर्शन मात्र से कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होता था।
पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने लोकगीत गाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा गोष्ठी को नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के पुनर्जागरण की नींव पं अटल बिहारी बाजपेयी ने रखी।
गोष्ठी मे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी और नगर के वार्ड संख्या 2 के वर्तमान सभासद मोहनपुरवा निवासी संजय कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रहकर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की गयी।
गोष्ठी को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,गुलाम कादिर राईनी,शैलेश कुमार राम,मनोज बिंद, मनोज सिंह,हरेन्द्र यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।गोष्ठी का संचालन प्रवीण सिंह ने किया।
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला महामन्त्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता,शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद,दुर्गेश सिंह,विशाल चौरसिया, गोपाल राय,मयंक जायसवाल, दीपक सिंह आदि शामिल रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *