भांवरकोल। बारा ने बलिया को 5-1 के बड़े अंतर से रौंद कर फाइनल मुकाबला जीत लिया।इसमें बारा टीम की ओर से दो गोल करने वाले आलम का बड़ा योगदान रहा।
शाहीन क्लब पखनपुरा की ओर से आयोजित कारगिल शहीद इश्तियाक खां अन्तर जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार की शाम हुआ।फाइनल मुकाबले में बारा के सामने पूर्वांचल फुटबॉल क्लब बलिया था।हजारों दर्शकों से खचाखच भरे पखनपुरा के खेल मैदान पर शुरुआत में दोनों टीमों ने अपना दमखम दिखाया।लेकिन बाद में बारा के खिलाड़ियों ने मुकाबले को एकतरफा कर लिया।बारा की टीम की ओर से आलम ने दो तथा कामरान, सैय्यद,अबरार ने एक एक गोल किया।बलिया की टीम की ओर से एकमात्र गोल रमेश कन्नौजिया कर सके।
फाइनल मुकाबला प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ भांवरकोल के अध्यक्ष इन्द्रासन राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी हौसला अफजाई की।मैच समाप्त होने के बाद मुख्य अतिथि इंद्रासन राय ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को ट्राफी और खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ भांवरकोल के उपाध्यक्ष और महेशपुर प्रथम के प्रधान जुनैद खां, जसदेवपुर के प्रधान मुन्ना पहलवान सहित कई गांवों के प्रधान और विशिष्ट लोग मौजूद रहे।अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत पखनपुरा के ग्राम प्रधान मुहम्मद जुबैर ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …