सेवा ही संकल्प के साथ फहराया तिरंगा

गाजीपुर। राष्ट्रप्रेम और सेवा का संकल्प लेकर आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।यह संकल्प लिया गया पवित्र मां जाह्नवी के तट पर स्थित महाश्मशान पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल पर।यह अंत्येष्टि स्थल मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर में है।झंडोत्तोलन किया डोमराज आशिक ने।


इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव पर चर्चा करते हुए पूर्व प्रधान डा.अविनाश प्रधान ने कहा कि आजादी हासिल करने में हमारे पुरखों के बलिदान को याद रखना होगा।राष्ट्र का हर नागरिक अपनी अपनी क्षमता के अनुसार योगदान करेगा तभी हम और हमारा देश आगे बढ़ेगा।जब हमें आजादी मिली तब और आज की परिस्थितियों में बहुत परिवर्तन आया है।अभी और जरुरतें हैं।

इस महाश्मशान ने भी बहुत कुछ किया है मां गंगा को स्वच्छ रखने में।दो वर्ष में लगभग पांच हजार शवों का जल प्रवाह रोककर गंगा निर्मलीकरण की दिशा में सार्थक प्रयास किया है।अब इसकी चार जरुरतें हैं।पहला विस्तार, दूसरा विद्युतीकरण, तीसरा खडंजा मार्ग को पक्का किया जाना और चौथा मुख्य मार्ग पर पूर्व विधायक अलका राय द्वारा दी गई निधि से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिनारायण प्रधान स्मृति द्वार का निर्माण।सभी दिशाओं में गांव और क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम में मौजूद डोमराज परिवार के बुजुर्गों, युवाओं और महाश्मशान से जुड़े सभी लोगों ने यहां आने वाले लोगों के सेवा का संकल्प लिया।


इस मौके पर टून्नू डोम,सभूति डोम,रामू डोम,फगूनी डोम,गोविंद डोम,विजय डोम,सतीश साधू,डब्लू डोम,पौवा डोम,विरजू डोम,रामाधार डोम,पिंटू डोम,प्रकाश डोम,गुरु डोम,मिंटू डोम,धीरज सिंह यादव, संतोष प्रधान, नंदा डोम,जोगेंद्र यादव,मूस राजभर आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता रामा पांडेय और संचालन सुनील प्रधान ने किया।अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गिरि द्वारा उपलब्ध कराए गए मिष्ठान का वितरण कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *