गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर देशप्रेम हर स्थान और संस्थान पर दिखा।शहर के ददरीघाट स्थिति सिध्दार्थ टावर के फैमिली बाजार में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। फैमिली बाजार के मैनेजर आमिर आलम ने कर्मचारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशप्रेम और आजादी के बारे में बताया।
इस मौके पर चंदन यादव, ताजदार हुसैन, आर्या,निशा,विपुल, निधि, अनिता, नसरीन, चंदन वर्मा, वैभव, प्रमोद, परमात्मा शुक्ला, त्रिभुवन, मनीष, अपूर्वा, प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
Check Also
दो नकलची धराए, 76 ने छोड़ी परीक्षा
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की एलएलबी, बीसीए एवं बीबीए विषम सेमेस्टर की …