ग़ाज़ीपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से लेकर अगले 75 दिनों तक कोविड-19 का दोनों टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए अब प्रिकाशनरी डोज लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ने अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए 50 हजार प्रिकाशनरी डोज लगाने का गौरव प्राप्त कर लिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रकाशन डोज में 50 हजार से ऊपर लोगों का टीकाकरण करते हुए जनपद में 50 हजार से ऊपर आंकड़ा पार करने वाला जनपद का पहला ब्लॉक बन चुका है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के निर्देशन में लगातार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ रणनीति बनाया था। जिसके लिए गांव स्तर पर एएनएम ,आशा कार्यकर्ता ,आशा संगिनी, सी एच ओ के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति का बूस्टर डोज से आच्छादित करने का रणनीति बनाई गई थी। जो अब कहीं ना कहीं अपना अमली रूप लेते हुए दिख रहा ।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के साथ साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैकसीनेशन के साथ साथ ए०ई०एफ०आई० प्रबंधन हेतु चिकित्सा टिमो का गठन करते हुऐ उन्हें एलर्ट मोड पर रखा गया है। यदि कही से भी किसी भी प्रकार की सुचना आता है तो तत्काल वहाँ पहुच आवश्यकता अनुसार सुविधा प्रदान करेगे । हम सभी का प्रयास है की हम जल्द से जल्द कोविड वैकसीनेशन के प्रिकाँशन डोज से पुरे लक्षित समुह को वैकसीनेटेड करते हुऐ सुरक्षा घेरा तैयार कर ले।
इसके लिए हमे जिले स्तर से शीत श्रृखंला बनाऐ रखने हेतु सत्रो के अधिक आयोजन के दृष्टिगत कोविड वैकसीन रख रखाव एवं सत्रो के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिले स्तर डी फ्रीजर एवं आई०एल०आर० आवश्यक मात्रा मे उपलब्ध कराया गया है। जो सदैव वैकसीन के तापमान को बनाऐ रखने एवं लगाऐ गये एलर्ट के माध्यम से हम तापमान को देखते हुऐ उसे नियत्रित करते हुऐ वैकसीन के रख रखाव को और मजबूत करते है। जिसके लिए हमे शीत श्रृखंला मे ए कटेगरी प्राप्त है।
इस उपलब्धि में विशेष रुप से बीपीएम संजीव कुमार, प्रिती , यास्मीन, सविता , सुनिता एएनएम, सपना,अराधना, सितमा, चंदा , अनुराग सिंह, जितेंद्र इत्यादि का योगदान रहा।