गाजीपुरः शहर के उपभोक्ताओं के लिए सोमवार को फैमिली बाजार ददरीघाट और प्रकाश नगर ने मि. ब्राउन के उत्पादों की श्रृखंला पेश की।डैनब्रो बाइ मिस्टर ब्राउन कार्नर का शुभारंभ निधि संचय कैपिटल्स वाराणसी के डायरेक्टर जितेंद्र नाथ राय ने फीता काटकर किया।इस दौरान यहां पहुंचे उपभोक्ताओं को केक खिलाया गया।
फैमिली बाजार के प्रोपराइटर नदीम असगर ने बताया कि मिस्टर ब्राउन बेकरी लखनऊ आधारित कंपनी है।इसके उत्पादों की श्रृंखला में बेकरी, ब्रेड,कुकीज़, रस्क,क्रीमलेस केक,बेक्ड स्वीट्स, गिफ्ट हैंपर यहां उपलब्ध हैं।यह सारे उत्पाद ताजे मक्खन से निर्मित होते हैं।यहां उपलब्ध कराए गए उत्पाद एकदम ताजा रहेंगे।
इस मौके पर फजल हसन अस्करी, आमिर आलम, एडवोकेट अखिलेश राय, सुधाकर राय,अविनाश प्रधान, अरुण उपाध्याय, पवन राय, संजय सुमन, वैभव यादव, चंदन,अपूर्वा, निशा,आर्या,प्रमोद, नासरीन, अरुणा आदि मौजूद रहे।