देश की जमीनी समस्याओं के प्रति सरकार ने समर्पित होकर समाधान का मार्ग खोजा है- केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय

ग़ाज़ीपुर।केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डा महेन्द्र नाथ पांडेय आज मंगलवार को अपने पैतृक निवास बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम- पखनपुरा, मिर्जापुर पर सुबह से लगातार दो तीन घंटों तक लोगों से औपचारिक मुलाकात करते हुए उनका हाल समाचार जाना।
डा महेन्द्रनाथ पांडेय का गाजीपुर से बहुत लगाव है तथा वह पार्टी संगठन मे निचली इकाई से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर पुर्ण करते हुए प्रदेश मे मंत्री, केन्द्रीय मंत्री तथा पड़ोसी जनपद चंदौली से लगातार दूसरी बार सांसद है।
इस अवसर पर लोगों से मिलते हुए उन्होंने कहा कि देश की जमीनी समस्याओं के प्रति सरकार ने समर्पित होकर उसके समाधान का मार्ग खोजा है। आम आदमी की आय सम्मानजनक कैसे हो,किसानों की उपज का उचित मूल्य कैसे मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सोचा है और इसके लिए कार्य किया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री से मिलने वालों मे भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय, जिला महामन्त्री दयाशंकर पांडेय,संकठा प्रसाद मिश्रा, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर,गुरू प्रसाद गुप्ता,नवीन अग्रवाल, हनुमान यादव, लहजू कुशवाहा,रामधनी तिवारी, नरेन्द्र पाठक,सरोज भारती,हीरा कुशवाहा,अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *