गाजीपुर : गमजदा महौल में जिले ने अपने सबसे अजीम अदीब को विदा किया।सबकी जुबान पर अपने अदीब के किस्से, संस्मरण और यादें थीं।अदीब अपनी शिक्षा, ज्ञान, वैचारिकी देकर सदा के लिए आंखें बंद कर चुका था।जिले के यह अजीम अदीब और कोई नहीं डा.पीएन सिंह थे।सोमवार को शहर के श्मशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रविवार की शाम उनका निधन हो गया था।
डा.पीएन सिंह का शव लोगों के दर्शनार्थ उनके आवास गौतमबुद्ध नगर कालोनी स्थित आवास पर रखा गया था।शवयात्रा रविवार की दोपहर शुरू हुई।पीएन सिंह अमर रहें के गगनभेदी नारे लग रहे थे।शवयात्रा जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची तो यहां जिला सचिव अमेरिका यादव और डा.रामबदन सिंह के नेतृत्व में कामरेड्स ने अपने अदीब और वैचारिक नेता को अंतिम विदाई दी।यहां से लंका,विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, टाउनहाल, चीतनाथ, नबाब साहब का फाटक होते हुए श्मशानघाट पहुंची।पूरे मार्ग में डा.पीएन सिंह के शव का अंतिम दर्शन कर लोग श्रध्दांजलि देते रहे।मुखाग्नि अरुण कुमार ने दी।
शवयात्रा और श्रध्दांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व मंत्री और विधायक ओम प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सिब्गतुल्लाह अंसारी, राजेंद्र यादव,पूर्व आइएएस संजीव कुमार सिंह, आइएएस जय सिंह,प्रो.सदानंद शाही, प्रो.अवधेश प्रधान, पूर्व प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, डा.एमडी सिंह, डा.अशोक कुमार सिंह, ईश्वर चंद, बद्रीनाथ सिंह, राजनारायण सिंह,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश सिंह लाला, रामनगीना कुशवाहा, महेश चंद्र लाल,गजाधर शर्मा गंगेश, रामावतार, राम प्रकाश कुशवाहा, अजय राय,धर्म नारायण मिश्रा, डा.फतह मुहम्मद, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, डा.सानंद सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमायण यादव ,अजय श्रीवास्तव, इरफान, रामभवन दुबे, राकेश कुमार सिंह, संजय राय सुमन,महंत तिवारी,ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, राहुल सिंह आदि प्रमुख रहे।