ठगी का शिकार होने से बचे इं.अरविंद नाथ राय

आपका बेटा 20 लाख गबन के आरोप में ‘गिरफ्तार’
पिता को रोते लड़के की सुनाई थी आवाज


पाकिस्तान से आ रही काल, जनता रहे सावधान
गाजीपुर। साइबर अपराधियों ने थानेदार बनकर सिद्धार्थ शंकर राय के पिता इंजिनियर अरविंद नाथ राय को कॉल किया। फोन नंबर में पाकिस्तान का कोड लगा था। चंदनवाहा में रहने वाले अरविंद नाथ राय से फोन पर कहा-आपका बड़ा बेटा सिद्धार्थ शंकर और एक अन्य को 20 लाख गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तत्काल रकम देंगे तो छोड़ देंगे। सिद्धार्थ की पिटाई की भी बात कही। एक लड़के की रोते हुए आवाज भी सुनाई। आरोपी ने अपना नाम दीपक कुमार बताया, पर यह नहीं बताया कि किस थाने का थानेदार है। विनोद ने +923476945122 से 11:15 बजे कॉल किया था। उस वक्त सिद्धार्थ घर से बाहर जा चुके थे। कॉल आने के बाद अरविंद नाथ राय परेशान हो गए। इसके बाद वह पुलिस से मिलकर शिकायत दर्ज कराने की सोच रहे थे।फिर अपने पुत्र से बात किए और मामला खुल गया।
फोन करने वाले के डीपी में डीजी रैंक के अधिकारी की फोटो लगी थी। उसे देखकर अरविंद नाथ राय परेशान हो गए। अरविंद ने बताया कि साइबर अपराधियों ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए किसी लड़के से बात भी कराई। उधर, से एक लड़के की रोते हुए बचाने की गुहार लगा रहे था। जिसे सुनकर कोई भी अभिभावक परेशान हो जाएगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …