
गाजीपुर ।भारत सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र, जी एम अफीम फैक्ट्री दौलत कुमार, असि0कमा0 सी आई एस एफ विजय गुप्ता , आई एन एस पी फायर आर के मिश्रा, आई एन एस पी सी आई एस एफ आर के सिंह एवं उनके प्रशिक्षित टीम की उपस्थिति मे बुधवार को जनपद के अफीम फैक्ट्री परिसर में युद्ध अथवा किसी भी आपातकालीन/संकट की स्थिति/ब्लैक आउट के दौरान/से निपटने के लिए मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड एवं अन्य सम्बंधित संसाधनों के साथ लाइव मॉक ड्रिल/बचाव का अभ्यास किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारी/ उपस्थित छात्र/छात्रों, एन0सी0सी0 कैडेड एवं आम नागरिकों को युद्व जैसे भयावय स्थिति/संकट के समय ‘‘क्या करे या क्या न करें’’ के बारे में विस्तृृृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि
क्या करें……
बताया गया कि युद्ध की स्थिति से पहले ‘‘क्या करें और क्या ना करें’’ की स्पष्ट गाइडलाइन्स जानना बहुत ज़रूरी होता है ताकि आप और आपके परिजन सुरक्षित रह सकें। युद्ध अथवा संकट की घड़ी में क्या करें से सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी लाईटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें- घर, दुकान, वाहन, मोबाईल की फ्लैस लाईट आदि, इनवर्टर जनरेटर बंद रखें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके। खिड़कियां और दरवाजे के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे, वाहन चला रहे हैं तो तुरन्त किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखे, सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखे-विशेष रूप से बच्चों बुजुर्गो, और दिव्यांगजनो को, रेडियो मोबाईल व अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें। पड़ोसियों को भी सतर्क करें, विशेषकर अकेले रह रहे लोगो को, जरूरी दवाईयां और टार्च आदि सामान पहले से तैयार रखें।
जरूरी दस्तावेज़ (आधार, पहचान पत्र, ज़मीन कागज़, बैंक डिटेल) को एक बैग में रखें। घर में प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन, पानी, टॉर्च, बैटरियाँ और नकद पैसे रखें। मोबाइल फोन और पावर बैंक चार्ज रखें। रेडियो या सरकारी समाचार स्रोत से स्थिति की जानकारी लेते रहें। सभी को एक आपातकालीन योजना के बारे में बताएं। अगर संभव हो तो सुरक्षित क्षेत्र की ओर प्रस्थान करें। घर में मजबूत दीवारों के पास या नीचे शरण लें। यदि निकासी का आदेश हो तो तुरंत पालन करें।
क्या ना करे…..
जानकारी दिये जाने के दौरान यह भी बताया गया कि युद्ध अथवा संकट काल की घड़ी में हम क्या ना करें जैसे कि ब्लैक आउट के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना, मोमबत्ती टार्च लाईट आदि, बाहर निकल कर सड़क पर घूमना या शोर मचाना, बाहन चालू रखना या उसकी लाईट जलाना, अफवाहों पर विश्वास न करें, सोशल मीडिया या अनजान स्रोतों से मिली खबरों को सत्य माने बिना न फैलाएं। बिना योजना के बाहर न निकलें, बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है। बिना आवश्यक कारण के फोन कॉल करना, आपात सेवाओ की लाइन व्यस्त न करें। किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना, सामूहिक रूप से इकठ्ठा होना, या भीड़ लगाना, सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना, केवल ज़रूरत पड़ने पर और सुरक्षा सुनिश्चित करके ही जाएं। ध्यान भटकाने वाले काम न करें, युद्ध की स्थिति में अनुशासन बहुत जरूरी है। लापरवाही जानलेवा हो सकती है। हथियार या संदिग्ध वस्तु छूने से बचें, किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध. वस्तु को न छुए, तुरंत प्रशासन को सूचित करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें, खुले बाज़ार या स्टेशन जैसे क्षेत्रों में रहने से खतरे की सम्भावना बढ़ जाती है अतः ऐसे स्थिति में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एयर स्ट्राईक के दौरान अपने एवं अपने आस पास के लोगो को कैसे बचाना है उसी क्रम मे आज जनपद में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल करायी गयी। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम जो भी प्रशिक्षण दिया गया उसे अपने पास पड़ोस में भी जाकर बतायें जिससे लोगो में जागरूकता आये जिससे युद्ध जैसी आपात स्थिति में आप स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने इस सिविल डिफेन्स मॉड ड्रिल के सफल आयोजन पर सभी सम्बन्धित विभागो, सी आई एस एफ, पुलिस, एम्बुलेस, फायर सर्विस, चिकित्सादल एवं स्कूली व एन सी सी के बच्चो को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने बताया कि जनपद के अफीम फैक्ट्री परिसर में सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली व एन सी सी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में किसी भी युद्ध की स्थिति में अपने स्वयं व अन्य लोगो के बचाव के लिए ‘‘क्या करें क्या न करे‘‘ के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों यथा फायर, एम्बुलेंस, चिकित्सा विभाग की रिस्पोंस टाईमिंग को देखा गया, जो काफी सराहनीय रहा। उन्होने बताया इसी क्रम में आज रात 08 बजे से 08ः10 बजे तक पूरे जनपद में ब्लैक आउट किया जायेगा। इस ब्लैक आउट में जनपद के सभी घरों, सरकारी कार्यालयों, संस्थाओ, की लाईटे ऑफ रहेगी इसके लिए सभी विभागों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए निर्देश भी दिये गये साथ ही जनपद वासियों से यह अपील किया जाता है कि इस ब्लैक आउट में सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए अपने- अपने घरों की सभी लाईटे, इन्वर्टर आफ रखेगे साथ ही किसी प्रकार की टार्च , मोबाईल सार्वजनिक स्थान के पास उपयोग नहीं करेंगे।
