स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर 7 अप्रैल को
गाजीपुर। मित्रसेन प्रधान मेमोरियल सेवा ट्रस्ट की ओर से रेवतीपुर गांव में 7 अप्रैल रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक मां भगवती पब्लिक स्कूल रेवतीपुर में चलेगा। शिविर गांव के पंचायत भवन पर लगेगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव , भांवरकोल प्रधान संघ के अध्यक्ष इंद्रासन राय ने बताया कि चिकित्सा शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि राय और हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. शिवम राय मरीजों को देखेंगे और परामर्श देंगे। स्त्री रोग और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। शिविर की जिम्मेदारी रेवतीपुर के पूर्व प्रधान उपेंद्र शर्मा और पत्रकार अशोक राय बबलू संभालेंगे। शिविर से लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आएगी। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श का लाभ मिलेगा।