अग्निपथ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़- कांग्रेस

गाज़ीपुर। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस द्वारा सोमवार को आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया। सरजू पांडे पार्क में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में जनपद की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आम जनता के सहयोग से सड़कों पर उतर कर गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह किया। जिसमें ब्लॉक स्तर के कांग्रेसियों ने भाग लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आने वाले समय में अग्निपथ सैनिक सेना द्वारा ट्रेनिंग लेकर उद्योगपतियों के लिए काम करेंगे । इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक सौंपा। जिसमें अग्निपथ को जनहित और राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताते हुए इसको तत्काल प्रभाव से वापस लेने की बात कही गई है।

पूर्व विधायक और एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता गाज़ीपुर समेत पूरे देशभर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन किए। उन्होंने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य और देश की सैन्य व्यवस्था के साथ मोदी सरकार खिलवाड़ कर रही है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक युवाओं के साथ खड़ी है। पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि सरकार ने युवाओं को व्यवसायिक घरानों के चौकीदार बनाने की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है साथ ही सरकारी नौकरी की जो गारंटी लोगो को मिलती थी उसे भी छीन लिया है। ये योजना देशहित और जनहित में सही नहीं है, इसे सरकार को वापस लेना ही चाहिए।इसके लिए कांग्रेस बड़े स्तर पर लड़ाई के लिए तैयार है।

इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, कार्यकारी जिला अध्यक्ष लाल सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष शफीक अहमद ,अजय कुमार श्रीवास्तव ,चंद्रिका सिंह, बटुक नारायण मिश्र ,माधव कृष्ण ,आशुतोष गुप्ता, ओम प्रकाश पांडे ,संदीप विश्वकर्मा, मनीष राय ,अनुराग पांडे ,दिव्यांशु पांडे ,शबीहूल हसन ,आदिल अख्तर ,विद्याधर पांडे ,सुमन चौबे ,कैलाशपति कुशवाहा , झुन्ना शर्मा,अखिलेश यादव,आलोक कुमार यादव ,विजय गुप्ता ,सतीश गुप्ता ,अवधेश साहू ,रईस अहमद, आलोक यादव, विपिन बिहारी वर्मा शामिल रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *