गाजीपुरः एक जुलाई जनपद के लिए यादगार होने वाला है।बौद्धिक समाज के जमावड़े से शहर गुलजार रहेगा तो जनपद के विश्वविद्यालय रुप में विख्यात डा. पीएन सिंह की रचनावली का विमोचन भी होगा।यह कार्यक्रम लंका मैदान के मैरेज हाल में पूर्वान्ह 10.30 बजे प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम दो सत्रों में होगा।पहले सत्र में पीएन सिंह रचनावली का विमोचन होगा।इस सत्र की अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय करेंगे, उद्घाटन वक्तव्य प्रो.रामकीर्ति शुक्ल, प्रो.चौथी राम यादव, डा.रामकठिन सिंह, प्रो.सदानंद शाही, डा.रामसुधार सिंह व डा.आनंद सिंह देंगे।दूसरा सत्र दोपहर डेढ़ बजे से जनतांत्रिक समाज की खोज विषय पर गोष्ठी का है।इसकी अध्यक्षता प्रो.अवधेश प्रधान करेंगे।मुख्य वक्ता प्रो.अपूर्वानंद हैं।विशिष्ट वक्ता जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के प्रो.चंद्रदेव यादव और प्रो. दुर्गा प्रसाद गुप्त रहेंगे।संचालन डा. बद्रीनाथ सिंह करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन समकालीन सोच परिवार कर रहा है।यह जनपद और शहर का सौभाग्य है कि देश के नामचीन बुध्दिजीवी एक साथ यहां होंगे।