सदस्यता का नवीनीकरण 15 जुलाई तक

गाजीपुर। पत्रकारों की समस्या के निराकरण को लेकर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की बैठक पत्रकार भवन कचहरी में की गयी। जिसमें एसोसिएशन की सदस्यता के नवीनीकरण में धीमी प्रगति पर चर्चा की गयी। नवीनीकरण की अन्तिम तिथि 15 जुलाई घोषित की गयी है। सभी सदस्य अपनी समय के अन्दर नवीनीकरण करा लेंं। विगत दिनों खानपुर थाने पर आरक्षी द्वारा पत्रकार के साथ दुव्यर्वहार किये जाने के सवाल पर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक से मिला, जिस पर  पुलिस अधीक्षक ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पत्रकार भवन के सामने इण्टरलॉकिंग का कार्य के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र दिया गया। जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक के अन्त में पत्रकार राजीव सिंह के चाची शैला सिंह के निधन हो जाने पर शोक सभा की गयी जिसमें दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की गयी। बैठक में अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महामंत्री चन्द्र कुमार तिवारी, अनिल कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव संरक्षक, डा. ए.के. राय, अनिल उपाध्याय, आशुतोष त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, सूर्यवीर सिंह, मुमताज अहमद, राधेश्याम पाण्डेय, आरिफ वारसी, सऊद अन्सारी, मानवेन्द्र सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष सिंह, विनोद गुप्ता, दुर्गविजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, शिवप्रताप तिवारी, रतन, अजय राय बबलू, वेदू, देवब्रत विश्वकर्मा, शशिकान्त, विवेक, मंजीत, जितेन्द्र, विनय, पवन कुमार श्रीवास्तव, इन्द्रासन, विनय कुमार सिंह, सुमन्त, वसीम, कृष्णकान्त, रविशंकर, वेद प्रकाश, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *