गाजीपुर। पत्रकार स्वर्गीय अभय नारायण सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के कार्यकारिणी कमेटी की बैठक आज पत्रकार भवन में की गयी। जिसमें स्वर्गीय अभय नारायण के योगदान पर चर्चा की गयी एवं 30 जून को जिला पंचायत के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिस पर चर्चा करते हुए पत्रकार अविनाश प्रधान ने बताया हमारे बीच रहे दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने का हम पत्रकारों की तरफ से यह एक पहला प्रयास है इस तरह अपने बीच रहे पत्रकारों को याद किया जाए और उनके सिद्धांतो को आत्मसात करने का एक अच्छा प्रयास होगा। जिससे हमारी पत्रकारिता मे जीवंतता बनी रहे। इस बैठक में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई तक समय सीमा निर्धारित की गयी। वर्ष का लेखा जोखा एवं नए सदस्यों के बारे में चर्चा के लिए 26 जून दिन रविवार को बैठक पुनः पत्रकार भवन में आयोजित की जाएगी। वही जौनपुर में अमर उजाला के पत्रकार अजय सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गयी। इस बैठक में संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महासचिव चंद्र कुमार तिवारी, सूर्यवीर सिंह, राधेश्याम पांडे, अनिल कश्यप, सुशील उपाध्याय एवं प्रदीप शर्मा शशिकांत तिवारी, अरुण आदि उपस्थित रहे
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …