भूस्खलन से शहीद सीमा सुरक्षा बल के जवान सतीश कुमार सिंह का पार्थिव शव पहुंचा पैतृक गांव, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

ग़ाज़ीपुर/खानपुर।विगत दिनो मेघालय राज्य मे ड्यूटी के दौरान भारी वर्षा से हुए भूस्खलन से शहीद सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद सतीश कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र इंद्रजीत सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक निवास ग्राम मौधा राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।
पार्थिव शरीर के गाँव पहुचने पर हजारों युवाओं के गगन भेदी नारों “जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक सतीश भैया का नाम रहेगा” व “देखो देखो कौन आया गाजीपुर का शेर शेर आया” आदि नारों से गूंज उठा। युवाओं के हाथो मे राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र प्रेम की अविरल छवि बिखेर रहा था। पार्थिव शरीर सौना, शिवदाशपुर,पोखरा मोड़, अनौनी, ददरा, बिहारीगंज, औड़िहार होते हुए रामतवक्का घाट जौंहरगंज श्मशानघाट पहुचा।जहाँ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह के पिता मुन्ना सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, प्रवीण सिंह जी ज़िलामंत्री संतोष चौहान, अच्छेंलाल गुप्ता,मंडल अध्यक्ष श्यामकुंवर मौर्या,सभाजीत विश्वकर्मा,महेंद्रप्रताप सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, बाबूलाल यादव, तेज नारायण चौहान, राधाविनोद, कृष्णमोहन पांडेय, बेचू बिंद,माधवेंद्र सिंह, संजीव पांडेय, अचल सिंह, संतोष भारद्वाज सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व प्रशासनिक अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पाजलि अर्पित करके शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *