वाराणसी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल 10वीं और इंटरमीडिएट 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर पूर्वांचल के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम के लिए तारीख और समय की पुष्टि कर दी है। शनिवार 18 जून को दोपहर दो बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। संभावना है कि 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे।बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले की तैयारियां विद्यालयों में शुरू हो गई है। परिणाम की घोषणा के साथ ही मेरिट लिस्ट और टॉपर्स के नामों का भी ऐलान किया जाएगा। वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया व गाजीपुर समेत पूर्वांचल के लाखों छात्र बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस बार छात्र-छात्राओं की अपनी ई-मेल आईडी पर यूपी बोर्ड का रिजल्ट आएगा। डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी बनवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवाई जाएगी। यह कवायद पहली बार होगी।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …