गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर तमाम योजनाओं का नाम देकर जो सम्मान दिया है उसके लिए यह समाज सदैव ऋणी रहेगा। यह बात आज जखनियां रेलवे स्टेशन पर महाराजा सुहेलदेव विजय जुलूस यात्रा के दौरान समापन अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए उ प्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कही उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजनीति करके रोटीयां खाते रहे है उन लोगों ने आज तक एक ईंट भी उनके नाम पर नही रख सके है और ऐसे लोगो.ने जो देश को लूटने का काम किया उसके मजार को सजाने का काम किया है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की आजमगढ़ लोकसभा के उप चुनाव मे ऐसे लोगों को जिन्होंने अपने महापुरुषों को बेचने का आरोप है उन्हें धुल चटा कर नेस्तनाबूद करने को कहा। मा मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान को जिन्होंने धक्का दिया है उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि बहराइच मे मेडिकल कालेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखकर जो सम्मान भाजपा सरकार ने दिया वहीं गाजी के मजार पर सपा,बसपा के लोग मजार पर चादर चढाते है जबकि वहीं पर सुहेलदेव जी के स्थापित मूर्ति पर कभी दो फूल तक नही चढाऐ होगे। इससे पहले मा मंत्री अनिल राजभर ने जखनियां तहसील गेट से महाराजा सुहेलदेव विजय जुलूस यात्रा का नेतृत्व करते हुए भारी नारे बाजी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं संग यात्रा रेलवे स्टेशन पहुंच कर सभा मे परिवर्तित हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा मूराहू राजभर और संचालन कार्यक्रम के आयोजक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया। इस अवसर जुलूस मे पुर्व विधायक कालीचरण राजभर, जिला महामंत्री अवधेश राजभर, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज,संकठा मिश्रा,इंद्रदेव कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह,शैलेश राम,हंसराज राजभर,संदीप सिंह, मनोज यादव,उमाशंकर यादव,प्रेमसागर राजभर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …