गाजीपुर।सेवा,सुशासन गरीब कल्याण पखवाड़े मे भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय,छावनी लाइन पर हुई। मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद खरवार की अध्यक्षता मे केन्द्र सरकार के आठ वर्षों के उपलब्धियों को लेकर हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुऐ भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि विगत आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग एवं देश के समस्त समस्याओं के प्रति निष्ठा एवं त्याग की भावना से कार्य किया है।उन्होंने कहा की समाज के प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यक्ताओं एवं अपेक्षाओं के पुर्ति के लिए कार्य हुए है।
अनुसुचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री संतोष कश्यप ने कहा कि पार्टी के महा मनिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा श्यामा प्रसाद के सपनो को साकार करते हुए देश के अंतिम कतार के परिवार एवं व्यक्ति का जीवन कैसे समृद्धशाली हो, देश विकास के मानक लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करे इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे काम किया है।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का माल्यार्पण कर एवं वस्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक का संचालन महामंत्री अमरेंद्र खरवार ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,श्यामराज तिवारी, संकठा मिश्रा,अच्छे लाल गुप्ता,वृन्दावन खरवार, डा ब्रह्मदेव खरवार,प्रदीप गोड़,अनुप खरवार,विनोद खरवार,शिवम,विवेक,बबलू खरवार तथा राम अवतार खरवार एवं मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …