गाज़ीपुर। 21 मई दिन शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 31 वी पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रुप में आयोजित कर जिला कांग्रेस कमेटी ने संदीप विश्वकर्मा के आवास (कांग्रेस कैम्प कार्यालय) पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और संगोष्ठी कर मनाया, इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी जी को दूरदर्शी और आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय ने विचार रखते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी के बारे में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश के सबसे युवा और अग्रणी सोच के प्रधानमंत्री थे, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि स्व. राजीव गांधी जी का पंचायती राज, दूरसंचार क्रांति, नौजवानों को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान है, इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लालसहब यादव ने कहा की स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने के लिए अपने प्राणों को निछावर कर दिया आज देश 21 वीं सदी में पहुंच चुका है, दुनिया के साथ आधुनिकरण के दौर में पूरे विश्व पटल पर छाया है तो उसमें राजीव गांधी का एक अमूल्य योगदान है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार दिलवाने का कार्य भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने ही अपने कार्यकाल में ही किया था। पूर्व प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि बैठक में संदीप विश्वकर्मा, कामलेश्वर शर्मा, सुदीप यादव, राजेश विश्वकर्मा, राम दरस, अखिलेश यादव, अंकुश शर्मा, सुमित, आलोक, अवधेश वर्मा, अदालत यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …