गाजीपुर। रेवतीपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप के टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर गांव निवासी राजेंद्र पांडेय 80 वर्ष रात में खाना खाकर अपने पुत्र उमेश पांडेय 57 वर्ष के साथ बाइक से डेरा पर जा रहे थे कि घर से करीब 100 मीटर दूर चौमुहानी पर पहुंचे थे कि नकदीलपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। थोड़ी देर में परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गये दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पुत्र उमेश यादव को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पिता राजेंद्र पांडेय को वाराणसी रेफर कर दिया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद पिकअप फरार हो गया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …