गाजीपुर। वर्षों से संत महात्माओं को गाजीपुर की धरती आकर्षित करती रही है। यही वजह है कि बड़े-बड़े संत महात्मा यहां आए और यहीं के होकर रह गए। मैं भी उसी आकर्षण की एक कड़ी हूं। मैं इस पर आज भी मंथन कर रहा हूं कि वह कौन सा आकर्षण था, जो संत महात्माओं को यहां खींच कर लाता रहा। यह उद्गार हथियाराम मठ के महंत स्वामी भवानीनंदन यति ने बुधवार को शहर के ददरीघाट स्थित सिद्धार्थ टावर में सिद्धेश्वरी इंटरप्राईजेज के एंकर पैनासोनिक एवं न्यूज़ पोर्टल नारदवाणी के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की।
संबोधित करते हुए कहा कि बड़े-बड़े संत महात्मा पूरे उत्तर भारत का नेतृत्व इसी जनपद से किया करते थे। यहां तक की लार्ड कार्नवालिस भी यहीं के होकर रह गए, जिनका मकबरा शहर के पीजी कॉलेज के समीप स्थित है। स्वामी भवानीनंदन यति ने वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे पर कहा कि काशी के कण-कण में शिव विराजमान हैं। ज्ञानवापी का मामला सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी के जिला अदालात में चल रहा है। इसलिए इस प्रकरण में किसी को बयान देने से बचना चाहिए। कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य होता है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा। उसके निर्णय का हम स्वागत करेंगे। उसी के अनुसार संत समाज कार्य करना चाहिए। बताया कि वैदिक शास्त्रों में लिखा है कि काशी के कण-कण में भगवान शिव का वास है। कोर्ट के सभी फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने पत्रकार जगत से जुड़े लोगों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक सिद्धेश्वरी इंटर प्राईजेज के संचालक जितेंद्रनाथ राय व अविनाश प्रधान ने स्वामी भवानीनंदन यति जी के साथ ही आए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के उपरांत बताया कि सिद्धेश्वरी इंटरप्राईजेज के एंकर पैनासोनिक के विद्युत उपकरणों के सभी रेंज उपलब्ध हैं। उपभोक्ताओं और दुकानदारों को ओरिजिनल सामान उचित मूल्य पर मिलेगा। न्यूज पोर्टल नारदवाणी.को के बारे में बताया कि इस पोर्टल के जरिए यूट्यूब चैनल नारदवाणी खबरों की विविधताओं का प्रसारण कर लोगों तक पहुंचाता रहेगा। इस मौके पर पैनासोनिक लाइफ साल्युशन्स इंडिया प्रा.लि. के एरिया मैनेजर अंकित सिन्हा ने भी इंटरप्राइजेज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके शुभारंभ के उपरांत स्वामी भवानी नंदन यति जी महाराज ने विद्युत सामानों के लिए बिल वाउचर पर भी साइन किया। इस मौके पर इंटर पैनासोनिक के रीजनल मैनेजर अमित राय, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वयं प्रकाश राय, अखिलेश राय, अजय सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, सुधाकर राय, एलआईसी के विकास अधिकारी शेषनाथ प्रजापति, उपेंद्रनाथ राय, श्यामसुंदर राय, डॉ संजय राय, डॉ एक राय, समाज कल्याण विभाग के विजयशंकर राय, रवि प्रकाश सिंह, आमिर हैदरी, वसीबुल हसन, मुहम्मदाबाद के आमिर हमजा, जियाउद्दीन खान, ग्राम प्रधान भांवरकोल के अध्यक्ष इंद्रासन राय, ग्राम प्रधान शेरपुर प्रतिनिधि जयानंद राय, मुन्ना सिंह यादव, जुनेद प्रधान महेशपुर, रामदुलार पलिया, रविंद्र प्रधान नसीराबाद, जुबेर प्रधान फखनपुरा, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, कमल किशोर, अजय राय बबलू, सूर्यवीर सिंह, विनय कुमार सिंह, आशीष सिंह मंटू, शिवकुमार, बृजबिहारी पांडेय, आलोक त्रिपाठी, विनोद गुप्ता आदि पत्रकारों के अलावा व्यापारी, रिटेलर व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। संचालन डॉ एके राय तथा आभार ज्ञापन डॉ अविनाश प्रधान ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …