गाजीपुर। भीषण गर्मी और उसमें विद्युत आपूर्ति में अनवरत बाधा कानून व्यवस्था के लिए समस्या बनती जा रही है। लोग विद्युत आपूर्ति कई दिन,सप्ताह बाधित होने से पीड़ित उग्र हो रहे हैं और विभागीय अधिकारियों को भला बुरा कहने के साथ पुलिसकर्मियों से भी उलझ जा रहे हैं। आलम यह है कि रात को 12बजे या एक बजे भी विद्युत सब स्टेशन पर पहुंच जा रहे हैं। अधिकारी भी संसाधनों की कमी का रोना रोकर अपनी जान बचा रहे हैं।
शनिवार को शहबाजकुली सब स्टेशन को आने वाली 33हजार की लाइन में फाल्ट आ गया।जिससे सब स्टेशन सहित इससे पोषित गांव अंधेरे में डूब गए। इस लाइन की लंबाई लगभग 20किलोमीटर से अधिक है।इसके मरम्मत की जिम्मेदारी तीन संविदा के लाइनमैन की है।उन्हें प्रत्येक बार फाल्ट ढ़ूढने में कई-कई दिन लग जाते हैं। इसी सप्ताह में 33हजार की लाइन के फाल्ट को ढूंढने और ठीक करने में 54घंटे लगे थे। ठीक होने के बाद बिजली एक दिन रही और शुक्रवार की रात में फाल्ट आ गया।शनिवार को पूरे दिन बिजली न मिलने से ग्रामीणों और किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।शनिवार की शाम लोगों ने एक संविदाकर्मी को सुल्तानपुर गांव में पकड़ कर बैठा लिया और मौके पर उससे एसडीओ को बुलाने की मांग करने लगे। उसने एसडीओ को इसकी जानकारी दी।एसडीओ ने मुहम्मदाबाद थाने को फोन किया तो मौके पर फोर्स आ गई।ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों में भी काफी नोकझोंक हुई।अंत में थाने से उपनिरीक्षक आए और समझाबुझाकर संविदकर्मी को छुड़ा कर ले गए। यहां से ग्रामीण किसान नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में रात दस बजे शहबाजकुली सब स्टेशन पर पहुंच गए।वहां पहले से नोनहरा थाने की पुलिस को इत्तला कर बुला लिया था। ग्रामीणों को एसडीओ मिल गए।उनसे भी गुस्साए ग्रामीणों ने काफी कहासुनी की।उन्होंने आश्वासन दिया कि रात में हर हाल में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।साथ ही शहबाजकुली सब स्टेशन से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कार्य किया जाएगा। किसी तरह से रात में 12बजे आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन रविवार की सुबह 6बजे फिर आपूर्ति बाधित हो गई।इस बार 11हजार का तार टूट जाने से हुआ।इसे किसी तरह से मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की गई। लेकिन प्रशासन ने यदि इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया तो यह कानून व्यवस्था के लिए भी समस्या बनकर खड़ी रहेगी।क्योंकि कुंडेसर से शहबाजकुली और खैराबारी विद्युत सब स्टेशन को लाइन एक व्यवस्था से दी जाती है।एक लाइन में फाल्ट आते ही दूसरी भी ठप हो जाती है। एक साथ दो सब स्टेशन से सेवित गांव प्रभावित होते हैं।
Check Also
पीजी कालेज की टीम चैंपियन
गाजीपुर । 14 नवंबर 2024 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता …