देश में आठवें स्थान पर रहा गाजीपुर

गाजीपुर। 30 मई से 15 जुलाई तक चलाए जा रहे भाजपा महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय छावनी लाइन पर हुई।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्षों तथा सम्पर्क प्रमुखों से जनसंपर्क अभियान की क्रमवार जानकारी लेते हुए कहा कि गाजीपुर भाजपा का कार्यकर्ता जिस त्याग और समर्पण से कार्य करता है वह उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि अभियान के सभी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लग्न, परिश्रम और निष्ठा से जिस सफलता से पूरे जनपद में सम्पन्न हो रहे हैं उसके लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रशंसा के हकदार हैं और आह्वान किया कि सभी पदाधिकारी एवं जिम्मेदार लोग अपने अपने शक्ति केंद्र के सभी बूथों पर प्रवास कर अधिक से अधिक मिस्ड कॉल प्रधानमंत्री के समर्थन में सरल एप्प पर अपलोड करें।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सम्पूर्ण अभियान में निहित सम्पन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा रखते हुए कहा कि लोकसभा गाजीपुर इस अभियान में पूरे देश के रैंकिंग में आठवें स्थान पर है और यह उपलब्धि जिले के लिए तथा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सम्पर्क अभियान में लगे कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विगत नौ वर्षों के कार्यों को समर्थन के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराने का आह्वान किया।
लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने सबके प्रति धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
बैठक की शुरुआत भाजपा महामनिषियों पं दीनदयाल उपाध्याय और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर वंदेमातरम गायन से हुआ। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, वृजेंद्र राय, शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, सुनिल सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा,रमेश सिंह पप्पू, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, अवधेश राय, बृजनंदन सिंह,मनोज गुप्ता, रामराज बनवासी,बी के त्रिवेदी,डा मुराहू राजभर, संकठा प्रसाद मिश्र,सोमारु चौहान, राजेश राजभर, अखिलेश सिंह, श्यामराज तिवारी, मनोज सिंह, सुरेश बिंद,अभय प्रताप सिंह,हरेंद्र यादव, अखिलेश राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, अनिल पांडेय, नितिश दूबे, रघुवंश सिंह पप्पू, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *