गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर हुई।
बैठक में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने,बूथ और ब्लाक कमेटी अतिशीघ्र गठन करने तथा जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य रूप से नगर में चल रहे सीवर लाईन के काम में अनावश्यक रूप से हो रहे विलम्ब और भारी बरसात के चलते उसकी वजह से सड़कों पर फैले कीचड़ और हो रही दुर्घटनाओं और उत्पन्न हो रही जाम की समस्या पर कार्यकर्ताओं ने गहरा रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर की तमाम खराब हुई सड़कों के चलते शहर में निरन्तर जाम की स्थिति बनी हुई है । नगरवासियों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जाम की वजह से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।सीवर लाइन के कामों में घटिया सामग्री के प्रयोग पर भी चिंता जतायी गयी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सीवर लाइन बिछ रही है वह आने वाले दिनों में शहर की समस्याओं का निदान होने के बजाय बड़ी समस्या बन जायेगी। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जिला प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाया और कहा कि शहर की इस समस्या के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।
सदर विधायक माननीय जै किशन साहू ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। देश-प्रदेश की जनता लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को इन समस्याओं से निजात न दिलाकर देशाटन कर रहे हैं। देश की जनता का विश्वास मोदी पर से पूरी तरह उठ गया है लेकिन मोदी आत्ममुग्धता के शिकार हो गए हैं। 2024के लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी को सबक सिखाने का मूड बना चुकी है।
सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर पार्टी की रीतियों और नीतियों को तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताने का निर्देश देते हुए कहा कि बिना संगठन को मजबूत किये किसी भी प्रकार की सफलता की आशा करना बेमानी है।
इस बैठक में मुख्य रूप से अशोक कुमार बिंद,बलिराम यादव, आत्मा यादव, डॉ समीर सिंह, राजेश यादव,देवेन्द्र यादव टिंकू, सदानंद यादव संतोष यादव, महेन्द्र बिंद,शिशु यादव, हरिकेश यादव,दिनेश यादव, अंजनी यादव,बाबी चौधरी,रामदरश राम बनवासी,खुर्रम अली,प्रभुनाथ राम,शशि यादव,मनोज यादव, गोपाल यादव, कन्हैया यादव, सिंहासन यादव, बचनू यादव, राकेश यादव,रामज्ञान यादव, राधेश्याम यादव, पूजा गौतम, रीना यादव,राजनाथ यादव कवि, अखिलेश यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला सचिव रमेश यादव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …