गाजीपुर।स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में आज द्वितीय सत्र में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एलएलबी, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। महाविद्यालय के प्राचार्य तथा केंद्राध्यक्ष प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि संत लखन दास महाविद्यालय, मरदह के तीन छात्र दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।संदेह होने पर सभी कक्षों में सतर्कतापूर्वक गहन छानबीन तथा जांच की गयी जिसमे आंतरिक उदकादल ने इन मुन्नाभाइयों को पकड़ा।
प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि फर्जी परीक्षा दे रहे छात्रों की पूरी सूचना सहित सम्पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों तथा पुलिस को दे दी गयी है।
परीक्षा प्रभारी प्रो. अवधेश राय ने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा मे 959 पंजीकृत छात्रों में से 947 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 264 परीक्षार्थियों में से 255 उपस्थित तथा 6 अनुपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय ने बताया कि महाविद्यालय अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप नकल विहीन एवम सुचितापूर्ण परीक्षा संचालन के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने सहजानंद महाविद्यालय को 14 बीएड-बीपीएड तथा एलएलबी महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया है। उन्होंने न कहा कि सकुशल एवम व्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए एक परीक्षा संचालन समिति बनाई गई है, जिसमे प्रो. अवधेश नारायण राय, प्रो. अजय राय, प्रो. रामधारी राम, डॉ. कृष्णनानंद चतुर्वेदी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. कृष्णानंद दुबे, डॉ. सुजीत कुमार, नित्यानंद राय तथा ओम प्रकाश राय शामिल हैं।
इधर नगर पालिका तथा जिलाप्रशासन की देख रेख में नगर में सीवर बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई के चलते नगर में परीक्षार्थियों की भीड़ को परीक्षा केंद्रों पर पहुचने में काफी परेशानी हो रही है।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …