लोक कल्याण दिवस के रुप में मना अखिलेश का जन्मदिन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन लोक कल्याण दिवस के रूप में शनिवार को केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और उनके स्वस्थ और दीर्घायु होंने की कामना किया।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने 2024लोकसभा के चुनाव में पार्टी को जीताकर भाजपा की नफरत की राजनीति और उसकी कुनीतियों से जनता को मुक्ति दिलाने के साथ साथ समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने,हर समाज एवं वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द, संविधान और लोकतंत्र तथा सामाजिक न्याय की रक्षा करने एवं साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश को अखिलेश यादव जैसे नेता की जरूरत है जो अपनी विकासवादी नीतियों से देश को विकास के रास्ते पर ले जा सके । उन्होंने कहा कि आज जब देश मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के चलते त्राहि त्राहि कर रहा है ऐसे दौर में देश और प्रदेश की जनता बड़ी बेसब्री और उम्मीद भरी नजरों से अखिलेश जी की तरफ देख रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी जैसे चट्टानी इरादें और दृढ़ संकल्प का धनी देश में कोई नेता नहीं है। उन्होंने अखिलेश को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि विकास के दृष्टिकोण से अखिलेश यादव का मुख्यमंत्रित्व काल स्वर्णिम युग था । अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे ,यूपी 100पुलिस सेवा के साथ साथ निशुल्क दवाई,पढ़ाई और सिंचाई और 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा फ्री शुरू की । उनके कार्यकाल में लखनऊ मेट्रो रेल, लखनऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क , जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर लखनऊ, बनाने का काम किया । इन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को बड़ी मात्रा में लैपटॉप वितरण , महिलाओं को समाजवादी पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना 1090महिला हेल्प लाइन, विधवा पेंशन में आय सीमा वृद्धि, कन्या विद्याधन योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण योजना, 108एवं102 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा योजना लागू कर जन आंकाक्षाओं को धरातल पर उतारने का काम किया। उन्होने यह कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का दिन है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव गांधी,डॉ लोहिया, डॉ भीमराव अम्बेडकर और नेता जी मुलायम सिंह यादव के रास्ते पर चलकर जनता के बुनियादी सवालों को हल करने के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी।
विधायक जै किशन साहू ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार के संरक्षण में किसानों और नौजवानों को लगातार कमजोर करने की साज़िश की जा रही है हमें उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी आंदोलन को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाना चाहती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में हुई हार से सबक लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने जिला कार्यकारिणी के नवमनोनीत पदाधिकारियों, सदस्यों और विधानसभा तथा ब्लाक अध्यक्षों को मनोनयन पत्र दिया और माल्यार्पण कर उनका स्वागत भी किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा,पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा,पूर्व विधान परिषद सदस्य काशी नाथ यादव,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, त्रिवेणी राम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, योगेन्द्र राय,बृजदेव खरवार,मन्नू सिंह,मुन्नन यादव ,आशा यादव,आमिर अली, मुन्नीलाल राजभर, रविन्द्र प्रताप यादव,रामवचन यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार बिंद, तहसीन अहमद,जै हिंद यादव, अनिल यादव, राजेंद्र यादव, गोवर्धन यादव, कमलेश यादव, अवधेश यादव उर्फ राजू यादव,हरेन्द्र विश्वकर्मा ,दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह,रामवचन यादव, नन्हें,विभा पाल, कंचन रावत, आत्मा यादव,रीना यादव, पूजा गौतम, कन्हैया सिंह यादव,राजकिशोर यादव, शिववच्चन यादव, रणजीत यादव, रमेश यादव, रामज्ञान यादव, सदानंद कन्नौजिया,विवेक मौर्या,असलम खां, आजाद राय, निसार अहमद, ओमप्रकाश यादव, मारकन्डेय यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *