गाजीपुर । उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी अवकाश सम्बन्धित कैलेण्डर वर्ष 2023 में जनपद न्यायालयों में ईद-उल-जुहा अवकाश दिनांक 30 जून को उल्लिखित किया गया है। परन्तु साथ ही यह निर्देश भी है कि अवकाश स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुरूप होगा। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी के आख्या को दृष्टिगत रखते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा 29जून को ईद-उल-जुहा का अवकाश घोषित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद न्यायालय गाजीपुर के समस्त न्यायालय/कार्यालय दिनांक 29जून को बंद रहेगें। 30 जूनको जनपद न्यायालय गाजीपुर के समस्त न्यायालय/कार्यालय खुले रहेंगे।
Check Also
युद्ध की स्थिति में क्या करना है क्या नहीं
गाजीपुर ।भारत सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, अपर …