गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को भोपाल से मंगलवार को सम्बोधित किया। जिले के सभी 34 मंडलों में भाजपा प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के उपस्थिति में डिजिटल लिंक माध्यम से सुना गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने डिजिटल रैली को मनिहारी प्रथम मंडल में अकरांव डिग्री कॉलेज अकरांव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में जिस क्षमता और योग्यता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडिग और संकल्प बद्ध होकर कार्य कर रहे हैं उससे आज विपक्षी दलों की राजनीतिक दुकानदारी बंद हो गई है। इसे चालू रखने के लिए अब वो एकजुट होकर देश में नेतृत्व परिवर्तन कि बात कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हंसराज राजभर, ओमकार सिंह,खरभु चौहान, अखिलेश सिंह, हृदयेश सिंह, विरेन्द्र चौहान, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।
गाजीपुर सदर मंडल पश्चिमी के कार्यकर्ताओं ने बाबा घरभरन दास शिक्षा निकेतन महाराजगंज में एकत्रित होकर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता और सुरेश बिंद के नेतृत्व में डिजिटल लिंक से जुड़कर अनेक कार्यकर्ताओं ने वर्चुवल रुप से देखा ओर सुना ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मान और समाज के सबसे कमजोर और नेतृत्व विहीन जातियों एवं समाज के प्रति उपजी भावनाओं से कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह का समावेश हुआ। सरकार की योजनाओं से समाज की शक्ति के जुड़ने से मजबूती मिलती है।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय,आईटी सह संयोजक दीपक सिंह, मुरली कुशवाहा, अरविन्द कश्यप, मनोज कुशवाहा, जितेन्द्र पांडेय, काशी चौहान, उदयप्रताप सिंह, अनुराग प्रजापति, अरविंद सिंह, पंकज विश्वकर्मा,बुधिराम बिंद, विनोद राय, टुन टुन राय आदि उपस्थित रहे।
करंडा मंडल में चहारन चट्टी पर एक आवास पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन्जय पांडेय, अमरेश गुप्ता,नितिश दूबे, शशिकांत गिरी,राजकुमार चौबे, विनोद राय,राणा सिंह आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को सुना।
सैदपुर विधानसभा वार्ड न -12 के बूथ संख्या- 294 पर बूथ अध्यक्ष दिनेश जायसवॉल के घर उपस्थित बूथ समिति के सदस्यों से प्रधानमंत्री ने वर्चुअल चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के घर घर तक जाएं चाय पे चर्चा करें, सर्व समाज को एकजुट करके ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। भाजपा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है। कुशल सासन के नेतृत्व में भारत सशक्त, समृद्धशाली व विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “मेरा बूथ सबसे मजबूत” वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान बूथ संख्या सेक्टर मण्डल सैदपुर दक्षिणी में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद में भाग लिया। “मेरा बूथ सबसे मजबूत” के वर्चुअल संवाद में प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा बृजनंदन सिंह,चतरा सांसद सुनील सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल प्रतिनिधि डा प्रदीप पाठक, चेयरमैन सुशीला सोनकर , अंशु दुबे, शैलू ,सन्नी सेठ आदि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l