गाजीपुर।राइफल क्लब सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों के लिए जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ ने 1 जुलाई से शुरू होने वाले अभियान की तैयारियों और अब तक की गई गतिविधियों की गहन समीक्षा की।
बैठक में सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों को माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग करने और अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को निर्देशित किया कि पिछले अभियानों के दौरान नगर के जिन क्षेत्रों में मॉनिटरिंग नहीं हुई है उन क्षेत्रों में विशेष रूप से ज़ोर दिया जाए। इसके लिए एक-एक जांच अधिकारी को नामित कर अभियान से जुड़ी गतिविधियों की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को निर्देशित किया कि वार रूम में प्रत्येक ब्लॉक के लिए एक-एक अधिकारी नामित किया जाए जो हर ब्लॉक की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर सके और इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करे। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देशित किया कि हर विद्यालय व स्कूल में माइक्रोप्लान के अनुसार एक-एक नोडल अधिकारी नामित कर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएं। साथ ही इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रेषित की जाए। स्वास्थ्य विभाग के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक के सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (बीसीपीएम) से समन्वय बनाकर सामुदायिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें। साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को निर्देशित किया कि वह स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अभियान की गतिविधियों और कार्यक्रमों में सहयोग करें।
सीडीओ ने समस्त विभागों निर्देशित किया कि अभियान में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों खासकर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, नालियों की साफ-सफाई, जल जमाव की स्थिति व गंदगी पैदा न होने देना आदि जनमानस से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण पर विशेष रूप से ज़ोर दिया जाना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ हरगोविंद सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समस्त कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने अब तक की गई तैयारियों व गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं के सुपोषण के लिए संचालित ‘संभव 3.0’ अभियान तथा पोषण संबंधी गतिविधियों व कार्य योजना के लिए जिला पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …