गाजीपुर ।मिशन लाइफ के अर्न्तगत जिला गंगा समिति के सौजन्य से चीतनाथ घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभागीय निदेशक द्वारा समस्त अतिथियों स्वागत किया गया। गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक तथा स्कूल के छात्राओं द्वारा गंगा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात काशी बटुक नाथ दरबार बृहद मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती की गयी स्थानीय लोगों द्वारा बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया गया। आरती के पश्चात उपस्थित लोगो को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।जिलाधिकारी द्वारा गाज़ीपुर के घाटों के स्वच्छ बनाये रखने हेतु जनता से अपील की गयी एवं घाटों पर समितियां बनाकर लगातार प्रतिदिन या साप्ताहिक गंगा आरती कराने हेतु लोगों से यह आग्रह किया । आरती वाराणसी के घाटों जैसे होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी शहर, अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …